14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम नाम की धुन पर थिरके राम भक्त

जुलूस रंका मोड़ से मेनरोड होते हुए मझिआंव मोड़ से श्री रामलला मंदिर पहुंचा गढ़वा : रामनवमी पर्व को लेकर मंगलवार को श्री रामनवमी पूजा महासमिति जेनरल के अध्यक्ष मुरली श्याम सोनी एवं महावीर मंडल के अध्यक्ष कंचन साहू के नेतृत्व में मंगला जुलूस निकाला गया़ जय श्रीराम के जयघोष के साथ दोनों कमेटियों ने […]

जुलूस रंका मोड़ से मेनरोड होते हुए मझिआंव मोड़ से श्री रामलला मंदिर पहुंचा

गढ़वा : रामनवमी पर्व को लेकर मंगलवार को श्री रामनवमी पूजा महासमिति जेनरल के अध्यक्ष मुरली श्याम सोनी एवं महावीर मंडल के अध्यक्ष कंचन साहू के नेतृत्व में मंगला जुलूस निकाला गया़ जय श्रीराम के जयघोष के साथ दोनों कमेटियों ने अलग-अलग जुलूस निकाला. जुलूस रंका मोड़ से मेनरोड होते हुए मझिआंव मोड़ से श्री रामलला मंदिर पहुंचा.

वहां से सभी जयघोष करते हुए भीतर बाजार होते हुए रंका मोड़ पहुंचे, जहां हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया़ श्री रामनवमी पूजा महासमिति जेनरल के अध्यक्ष मुरली श्याम सोनी ने कहा कि शाम सात बजे से रंका मोड़ स्थित पार्क में मानस मंडली ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. वहीं महावीर मंडल के कंचन साहू ने बताया कि रामनवमी को लेकर निगरानी मंच के माध्यम से सभी संस्थाओं को पुरस्कृत किया जायेगा.

साथ ही रामनवमी के पश्चात हनुमान जयंती धूमधाम से मनाया जायेगी. इस अवसर पर जेनरल कमेटी के मुरली श्याम सोनी, झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर, मुन्ना चौबे, पुष्परंजन,उमेश कश्यप, आशीष वैद्य, सोनू सिंह, अरविंद केसरी, पिंटू कुमार, मोहनचंद, प्रीतम गौड़, पंकज केसरी, गोपाल सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे. वहीं महावीर मंडल के जुलूस में कंचन साहू,दीपक तिवारी, प्रवीण जायसवाल, विशाल जायसवाल, राजेश विश्वकर्मा, विनोद प्रसाद, पिंटू गुप्ता, अरविंद पटवा,आशीष अग्रवाल, आशीष केसरी, अमित केसरी, मनोज महतो, राजकुमार महतो, जयप्रकाश पटवा, अरविंद केसरी, रवि साहू, हर्ष कमलापुरी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें