वंशीधर नगर : स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर शनिवार को घोष दल के साथ कक्षा द्वितीय से नौ तक के भैया बहनों ने आचार्य व दीदी जी के मार्गदर्शन में पथ संचलन किया. पथ संचलन पुरनानगर चेचरिया मुख्य पथ से स्टेट बैंक से वापस सब्जी बाजार से वंशीधर मंदिर, पंचमुखी मंदिर, डॉक्टर सिद्धनाथ गली से रेलवे गुमटी से पक्की सड़क के रास्ते वापस विद्यालय निर्धारित समय अनुसार पहुंची.
पथ संचलन में संतोष प्रसाद किराना दुकान चेचरिया, गोकुल चंद के आवास के पास भैया बहनों को अल्पाहार कराया गया. संचलन के बाद विद्यालय में वर्ष प्रतिपदा उत्सव का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य कौशलेंद्र झा ने किया. श्री झा ने कहा कि अपनी वैज्ञानिक काल गणना को गौरव की बात माने. क्योंकि आज ही के दिन ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना प्रभु राम का राज्याभिषेक आर्य समाज की स्थापना देव भगवान झूलेलाल का जन्म आदि हुआ.
कार्यक्रम में शिक्षक सुभाष चंद्र झा, राम किशन साहू, अविनाश कुमार, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, नंदलाल पांडे, कृष्ण कुमार पांडे, पिंटू सिंह, सतेंद्र प्रजापति, अरुण कुमार, जय प्रकाश चौधरी, नीरज सिंह, प्रियंका, तृप्ति सहित भैया बहन अभिभावक चंद्रिका प्रसाद यादव, रोहित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.