28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टंडवा में अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त िकया गया

वंशीधर नगर : लोकसभा चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन लगातार छापामारी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने शुक्रवार की रात रमना व विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित टंडवा गांव के बांकी नदी तट के निकट झाड़ीनुमा जंगल मे […]

वंशीधर नगर : लोकसभा चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन लगातार छापामारी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने शुक्रवार की रात रमना व विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित टंडवा गांव के बांकी नदी तट के निकट झाड़ीनुमा जंगल मे छापामारी कर 100 लीटर देशी महुआ शराब , शराब बनाने के उपकरण व आठ ड्रम जावा महुअा बरामद किया है.

पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब बनाने के धंधे में लगे लोग भागने में सफल रहे. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि रमना के टंडवा में बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब बनाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. मिली सूचना के आधार पर छापामारी की गयी, जहां से भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि 100 लीटर शराब को जब्त कर लिया गया है तथा जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया की मामला दर्ज कर शराब बनाने में लगे लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें