गढ़वा : प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में आदिवासी क्षेत्रों का अपेक्षित विकास हो रहा है़ आदिवासी बहुल्य गांव जहां 2014 से पहले तक बिजली व सड़क सुविधा का अभाव था. वहां अब बिजली पहुंच गयी है और सड़क बन गयी है़ आयुष्मान भारत योजना, आवास योजना व उज्जवला गैस योजना का सीधा व सबसे ज्यादा लाभ आदिवासी समाज को ही मिला है़.
उक्त बातें भाजपा अजजा मोरचा के प्रदेश महामंत्री सह मणिका विधायक हरेकृष्ण सिंह ने कही़ वे शुक्रवार को गढ़वा पहुंचे हुए थे़. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी के हाथों ही भारत देश की संस्कृति व सीमा सुरक्षित है़. अन्य लोगों की तरह नरेंद्र मोदी सिर्फ कहते नहीं हैं, बल्कि वे करते भी है़ं. सीएनटी व एसपीटी एक्ट के नाम पर विपक्ष के नेताओं ने जनता को दिग्भ्रमित करने व बरगलाने का काम किया है़. लेकिन कामों की बदौलत भाजपा आदिवासियों का विश्वास हासिल कर चुकी है़.