रमना : रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित संत जेपी स्कूल के ऑटो में बस से धक्के लगने से से चार स्कूली बच्चे घायल हो गये. घायलों में टंडवा निवासी यूकेजी की छात्रा खुशबू कुमारी, सुषमा कुमारी, आरती कुमारी,व नर्सरी वर्ग के टंडवा निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र आलोक कुमार का नाम शामिल है.
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमना में इलाज कराया गया़ घायल आलोक कुमार को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है़ बताया गया कि दोपहर बारह बजे विद्यालय से छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे अपने घर लौट रहे थे़ इसी क्रम में थाना मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही हरिओम यात्री बस ने स्कूल के ओटो को साइड से धक्का मार दिया़ इसके बार बस को लेकर चालक फरार हो गया़ इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.