गढ़वा : गढ़वा जिले के 12 बूथों पर इस बार हेलीकॉप्टर सेमतदानकर्मियों को भेजा जायेगा़ ये सभी बूथ भंडरिया व प्रखंड प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित है़ यहां तक जाने का रास्ता भी कच्चा एवं काफी दुर्गम है.
पिछले चुनाव में भी कई मतदान केंद्रों तक मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से ले जाया गया था़ इसके अलावे जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से भंडरिया, बड़गड़, रमकंडा, रंका व चिनियां प्रखंड के 205 को अति संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है.
यहां दो दिन पहले ही मतदानकर्मियों को भेज दिया जायेगा़ मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर्ष मंगला ने कहा कि जिले के 622 लोगों पर धारा 107 के तहत निषेधाज्ञा की कार्रवाई की गयी है. 52 ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है, जो इस चुनाव को प्रभावित कर सकते है़.
जिले में लाइसेंसधारी 385 हथियारों को जमा करा लिया गया है़. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रभावित न हो इस उद्देश्य से अवैध शराब बनाने व बेचनेवालों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है़ अब तक 3282 लीटर अवैध शराब बरामद किया जा चुका है़ इसका बाजार मूल्य करीब 4.80 लाख रुपये आंकी गयी है.