भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में प्रतिबंधित पशु की हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ जबकि इस मामले में एक अभियुक्त फरार होने में कामयाब हुआ़. बताया गया कि करचाली पंचायत के खजूरी गांव में रविवार की शाम में कुछ लोगों द्वारा प्रतिबंधित पशु को काटने की भनक स्थानीय लोगों को मिली थी.
सूचना मिलने के बाद आसपास के कई गांवों के लोग वहां जुट गये़ आक्रोशित ग्रामीणों ने अपने स्तर से ही इसमें संलिप्त धड़पकड़ का प्रयास किया़ साथ ही भंडरिया थाना को भी इसकी सूचना दी गयी़. इस बीच विधायक प्रतिनिधि बिरझू सिंह एवं भाजपा के मंडल ध्यक्ष भूषण सिंह भी वहां पहुंचे़ लेकिन इसके पूर्व ग्रामीण के पहुंचने की भनक लगते ही इसमें शामिल लोग प्रतिबंधित मांस छोड़कर भाग खड़े हुए.
सूचना पर पहुंची भंडरिया थाना ने प्रतिबंधित सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया. इसके पश्चात खजूरी गांवा निवासी नवेल कच्छप, जमौती गांव के विरेंद्र पन्ना, राकेश रोशन केरकट्टा तथा करचाली गांव के मुसलिम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि एक अन्य आरोपी दिलबोध मिंज को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है़ प्रतिबंधित मांस को जांच के लिए पशुपालन पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार द्वारा रांची भेजा गया है़