गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के असेया गांव निवासी सुकूल चौधरी का पुत्र फूलचंद चौधरी को पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है़. समाचार के अनुसार छह मार्च को फूलचंद चौधरी काम करने के लिए पुणे जा रहा था. इसी दौरान गांव की ही एक लड़की को भी अपने साथ लेकर मेदनीनगर तक चला गया.
वहां तक जाने के बाद फूलचंद चौधरी के पिता को इस घटना की जानकारी मिली़ उन्होंने इसकी सूचना चैनपुर थाना में दी़ इसके बाद पुलिस ने फूलचंद चौधरी एवं उसके साथ गयी लड़की को पकड़कर चैनपुर थाना ले आयी़. परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर छोड़ दिया.
लेकिन लड़की की मां कलावती देवी द्वारा गढ़वा थाना में लड़की को भगा ले जाने का मामला दर्ज करा दिया गया. इस संबंध में लड़की ने बताया कि वह फूलचंद चौधरी के साथ तीन साल से प्रेमसंबंध में है़. फरवरी 2019 में उसकी शादी डंडई में तय कर दी गयी है़ मई माह में शादी होनी थी़ लेकिन यह रिश्ता उसे पसंद नहीं है़