धुरकी. धुरकी थाना क्षेत्र के बीरबल गांव के एक खलिहान में आगलग जाने से किसानों के अनाज के 1260 बोझे सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये. इससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बीरबल गांव में दिन के करीब 12.30 बजे खलिहान में अचानक आग लग गयी. इससे किसान गोविंद साह का 470 बोझा गेहूं, उसी खलिहान में रखे ललित साह का 700 बोझा गेहूं, 50 बोझा सरसों तथा 40 बोझा अरहर सहित गोविंद साह का तेल मिल पूरी तरह जल गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसे बुझाने के लिए आधा दर्जन मोटर चलाकर पानी डाला जा रहा था. इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. स्थिति को देखते हुए सगमा प्रमुख अजय साह ने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका. तब तक भारी नुकसान हो चुका था. सूचना मिलने पर मौके पर धुरकी थाना के एएसआइ शैलेंद्र कुमार ने घटना स्थल का मुआयना किया. किसानों के साथ गोविंद साह का गेहूं के साथ ही तेल मिल तथा घरेलू सामान आग से जल जाने से उसका पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. दोनों किसानों के परिवारोें का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. कैसे लगी आग : पीड़ित गोविंद साह ने बताया कि बगल के सीताराम साह के घर के लोग खलिहान के नजदीक ही अपने खेत में कूड़ा जला रहे थे. उसी वक्त हवा का तेज झोंका आया, इससे खलिहन में आग लग गयी. इस घटना के बाद प्रमुख अजय साह एवं स्थानीय मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने पीड़ित किसान के घर जाकर सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है