मझिआंव मोड़ से रंका मोड़ तक निकला कैंडल मार्च
Advertisement
आतंकी घटना के विरोध में सड़क पर उतरीं महिलाएं
मझिआंव मोड़ से रंका मोड़ तक निकला कैंडल मार्च आतंकी घटना से सबसे अधिक मर्माहत हैं महिलाएं गढ़वा : पुलवामा में आतंकी घटना को लेकर सोमवार की शाम जिला मुख्यालय में महिलाएं भी एकजुटता दिखाते हुए सड़क पर उतरीं. महिलाओं द्वारा शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला गया व शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि […]
आतंकी घटना से सबसे अधिक मर्माहत हैं महिलाएं
गढ़वा : पुलवामा में आतंकी घटना को लेकर सोमवार की शाम जिला मुख्यालय में महिलाएं भी एकजुटता दिखाते हुए सड़क पर उतरीं. महिलाओं द्वारा शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला गया व शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी.
महिला विकास समिति गढ़वा की पहल पर निकाले गये कैंडल मार्च में लायंस ग्लोरियस व जायंट्स सहेली सहित विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं के साथ नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी एवं पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त भी शामिल हुईं. कैंडल मार्च मझिआंव मोड़ से शुरू हुआ, जो राष्ट्रीय उच्च पथ-75 से होते हुयेए रंका मोड़ तक गया. यहां पहुंचने पर कैंडल मार्च समाप्त हुआ.
इसके बाद महिलाओं ने पुलवामा की आतंकी घटना में मारे गये सीआरपीएफ के जवानों की घटना पर दुख एवं आक्रोश व्यक्त करते हुए भारत सरकार से इसपर कड़ा कदम उठाने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना से गढ़वा के सभी महिला संगठन काफी मर्माहत हैं. इस घटना में शहीद हुए जवान आखिर किसी के बेटे अथवा पति हैं.
इसके कारण एक मां व एक पत्नी को जिस प्रकार का सदमा झेलना पड़ा है, वह सही रूप से कोई महिला ही जान सकती है. इसकी प्रतिक्रिया में भारत सरकार द्वारा जो भी कदम उठाया जायेगा, उसका सभी महिला संगठन समर्थन करेंगी. उन्होंने कहा कि इस घटना का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.
तभी देश की महिलाओं को सुकून मिल सकेगा. इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष के अलावे महिला विकास समिति गढ़वा की अध्यक्ष वीणारानी अग्रवाल, वीणा शर्मा, मीना देवी, सविता शर्मा, सुषमा देवी, दमयंती पांडेय, अंजू शर्मा, शकुंतला देवी, सुशीला केसरी, रीता गुप्ता, ललिता केसरी, गायत्री केसरी, लायंस ग्लोरियस की दीपाली अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल, शोभा कश्यप, विनिता अग्रवाल, उर्मिला केसरी, अंजू देवी, किरण देवी, ज्योति गुप्ता, शालिनी देवी, उर्वशी शर्मा, जयंती केसरी, जायंट्स सहेली की लता गुप्ता, शिक्षिका मधु श्रीवास्तव, गायत्री परिवार की लीलावती तिवारी, सपना विश्वकर्मा, पूर्व जिप सदस्य सुमन मेहता, रीना अग्रवाल, रंजना जायसवाल सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement