नौ सालों में जितने कार्य हुए उतना 55 साल में नहीं हुआ था
Advertisement
विरोधी भ्रम न पालें, न पार्टी छोड़ूंगा न विधानसभा क्षेत्र : सत्येंद्रनाथ
नौ सालों में जितने कार्य हुए उतना 55 साल में नहीं हुआ था विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने की पत्रकार वार्ता गढ़वा : गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि वे न तो पार्टी छोड़ रहे हैं और न ही किसी दूसरे विधानसभा से लड़नेवाले है़ं इस संबंध में कोई अटकल या भ्रम पालने की […]
विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने की पत्रकार वार्ता
गढ़वा : गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि वे न तो पार्टी छोड़ रहे हैं और न ही किसी दूसरे विधानसभा से लड़नेवाले है़ं इस संबंध में कोई अटकल या भ्रम पालने की जरूरत नहीं है़ . अभी मैं कम से कम 10 साल और गढ़वा विधानसभा के लोगों की सेवा व यहां के अधूरे कार्यों को करना चाहता हू़ं . सोमवार को विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी के प्रतिष्ठान में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक श्री तिवारी ने कहा कि विरोधी इस संबंध में तरह-तरह के भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे है़ं. लोग उनसे लगातार सवाल कर रहे है़ं इसलिए यह स्पष्ट करना आवश्यक है़.
उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसमें शामिल होने के लिए लोग कतार में लगे हुये है़ं. इसलिए विरोधियों को खुश होने की जरूरत नहीं है कि वे भाजपा छोड़कर उनके लिए रास्ता साफ करनेवाले है़ं उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने नौ साल के कार्यकाल में गढ़वा विधानसभा का जितना विकास किया है, उतना 55 सालों में नहीं हुआ है़ पिछले दिनों पूर्व के जनप्रतिनिधि द्वारा चिनियां में मंच से यह कहा गया कि गढ़वा विधानसभा पीछे चला गया है़. यह काफी हास्यास्पद बयान है़ क्योंकि जब वे 2009 में विधायक बने, तो सबसे पहले चिनियां प्रखंड मुख्यालय को सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय से जोड़ने का काम किया है़ पहले 30 किमी चिनियां जाने में ढाई घंटे का समय लगता था, अब चिनियां जाने में 30-40 मिनट का समय लगता है़ चिनियां के किसी भी दिशा में चले जायें, वहां पक्की व चौड़ी सड़कें बनी हुई है या बन रही है़. लेकिन उसके पहले के जनप्रतिनिधि को यह विकास कार्य नहीं दिखेगा़.
श्री तिवारी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष गोपीनाथ सिंह इंटर महिला महाविद्यालय की समस्याओं को रखा है़. प्रबंधन समिति की गलतियों व घोटालों की वजह से इस महाविद्यालय के शिक्षकों को ढाई साल से वेतन नहीं मिला है़ उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति के सचिव गिरिनाथ सिंह सहित अन्य लोगों पर एक ही भवन में दो महाविद्यालय का पैसा निकालने के मामले में जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ इसके दोषी किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जायेंगे़ .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement