गढ़वा : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन का गढ़वा जिले के रंका युवा मोर्चा मंडल के लिए महेंद्र चौरसिया को अध्यक्ष बनाया गया. जबकि चंद्रशेखर तिवारी को युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष, नीरज कुमार को संगठन महामंत्री, अनिल कुमार को संगठन मंत्री, राजेश कुमार लाल को महासचिव एवं रंजीत चौरसिया को सचिव बनाया गया. सभी पदाधिकारियों को जिला कार्यकारी अध्यक्ष कौशल तिवारी के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.
इस मौके पर सभी पदाधिकारियों को प्रखंड का दायित्व देते हुए पंचायत और बूथ स्तर पर काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में संकल्प लिया गया कि मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है और उनके द्वारा चलायी गयी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है.