रमना : रमना थाना क्षेत्र के भागोडीह गांव के मुड़ली टोला निवासी 35 वर्षीय सुरेश भुइंया की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी़ घटना बुधवार देर शाम की है़. सुरेश श्रीवंशीधरनगर के निमियाडीह स्थित ईंट भट्ठा में मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था़ इसी बीच सिरियाटोंगर के पास रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़.
पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है़. विदित हो कि मृतक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था़. उसकी मौत से उसके छह छोटे-छोटे बच्चे बेसहारा हो गये है़ं. घटना की सूचना पर मृतक के घर पहुंचे समाजसेवी मुन्ना भाई ने शोक-संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आर्थिक सहायता प्रदान किया, जबकि मुखिया उमेश कुमार सिंह ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने की बात कही है़.