13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंशीधर नगर : जनता को गुलामी की जंजीर से मुक्त कराना ही उद्देश्य : रेखा चौबे

वंशीधर नगर : जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने रविवार को प्रखंड के चितविश्राम पंचायत में स्थित बंबा डैम के निकट नववर्ष के अवसर पर वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया. मिलन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम स्थल पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे के पहुंचने पर लोगों ने उनका […]

वंशीधर नगर : जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने रविवार को प्रखंड के चितविश्राम पंचायत में स्थित बंबा डैम के निकट नववर्ष के अवसर पर वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया. मिलन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम स्थल पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे के पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया.

वनभोज सह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने उपस्थित सभी ग्रामीणों,समारोह में उपस्थित गण्यमान्य लोगों व भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक दूसरे से रूबरू होना है. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र आज भी राजा महाराजाओं के चंगुल में फंसा है. इस विधानसभा क्षेत्र को उनके चंगुल से मुक्त कराने के लिए आप सबों के सहयोग की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि जब से वे राजनीति में अपना कदम रखी है, तब से वे गरीबों ,किसानों व जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को लेकर लड़ती रही है. उन्होंने कहा कि आज तक मैं शिक्षा,स्वास्थ्य सहित कई मामलों को उजागर किया हूँ. उन्होंने कहा कि आप सबों का सहयोग मिला, तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर उनके समस्याओं का समाधान कराऊंगी.

वनभोज सह मिलन समारोह में लोजपा नेता रामजी पासवान, प्रखंड प्रमुख रवींद्र कुमार पासवान, मेराल प्रखंड प्रमुख अविनाश कुशवाहा,रमना प्रखंड प्रमुख मृत्युंजय सिंह,मुखिया संगीता श्रीवास्तव, मुश्ताक अहमद शेख,वार्ड पार्षद रंजन कुमार,जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी,धनंजय पांडेय,विमलेश पांडेय,राकेश चौबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य धुरकी के जानकी सिंह व संचालन आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के संयोजक रामचंद्र पासवान ने किया.

जिला परिषद उपाध्यक्ष पर मामला दर्ज
वंशीधर नगर. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे व उनके पति राकेश चौबे पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में लिखा है कि रेखा चौबे व उनके पति राकेश चौबे गत 31 जनवरी की शाम अस्पताल में आये और सरकारी कार्य में व्यवधान पहुंचाते हुए मेरे साथ दुर्व्यवहार किया तथा हमारे कुर्सी पर जिप उपाध्यक्ष बैठ कर हमें ही निर्देश देने लगी.
साथ ही मुझसे ही डॉक्टर होने का प्रमाण मांगने लगी. पुलिस ने डॉ सुचित्रा कुमारी के आवेदन पर जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे व उनके पति राकेश चौबे पर सरकारी कार्य में बाधा डालने कुर्सी पर बैठने व दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. बताते चलें कि अनुमंडल अस्पताल में अकुशल कंपाउंडर और नर्स द्वारा महिलाओं का बंध्याकरण किये जाने की सूचना मिलने पर जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे अस्पताल पहुंची.
अस्पताल में सर्जन डॉ नाथून साह के क्लिनिक के कंपाउंडर व नर्स द्वारा महिलाओं का बंध्याकरण कर रहे थे. यह देख जिप उपाध्यक्ष काफी नाराज हुई तथा मौके से ही उप विकास आयुक्त गढ़वा व सिविल सर्जन को इसकी सूचना दी. उप विकास आयुक्त के निर्देश पर तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार व अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का अस्पताल पहुंच मामले की जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें