कांडी : बाजार के पूर्वी तालाब क्षेत्र के निकट शुक्रवार की शाम एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. एक कुत्ते द्वारा नवजात के शव को अरहर के खेत से मुंह में दबाकर लाया जा रहा था.
इसे देखकर कुछ लोगों ने हल्ला किया. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कुत्ता बच्ची के शव को नोच रहा था़. ग्रामीणों द्वारा किसी तरह डंडे से पीट कर कुत्ते को भगाया गया़ इसके बाद कांडी थाना को इसकी सूचना दी गयी़. मौके पर पहुंचे कांडी थाना प्रभारी शौकत खान व एएसआइ प्रभु प्रसाद ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकट में ही जमीन में दफना दिया.
लेकिन यह चर्चा दिनभर लोगों के बीच चलती रही कि आखिर नवजात का शव कहां से आया और व किसका बच्चा था़ . उल्लेखनीय है कि कांडी बाजार में वर्तमान में करीब 24 अवैध क्लिनिक व नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है. बिना सर्टिफिकेट व लाइसेंस के धड़ल्ले से रोज दर्जनों मरीजों का ऑपरेशन व प्रसूति किया जाता है़.