गढ़वा : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद भारत सरकार नयी दिल्ली के सदस्य रवींद्र तिवारी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की़. बैठक की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में गढ़वा जिला के रंका प्रखंड स्थित खुथूवा मोड़ सड़क पर एक पेड़ जो निर्माण में बाधक है, उसे काटने का निर्देश दिया गया है़.
जबकि अन्नराज-नावाडीह घाटी पर ब्लैक स्पॉट के कारण दुर्घटनाएं बढ़ी है़ं इसके लिए एनएच के पदाधिकारी को निर्देशित दिया गया है कि वे लोहे का क्रैश बैरियर लगाये़ं. जिससे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो़, इसे अलावा गढ़वा-मझिआंव पथ पर पड़नेवाले ब्रेकर व गड्ढों से हो रही घटनाओं के रोकथाम हेतु, श्री तिवारी ने सड़क निर्माण विभाग को गड्ढा भरने व ब्रेकर हटाने का निर्देश दिया़. उन्होंने राज्य के बाहर से आनेवाली गाड़ी, जिनके कागजात अपूर्ण है, उनकी जांच करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बिना परमिट के अन्य राज्यों से आनेवाले वाहनों की जांच करने का भी निर्देश दिया़ बैठक में गढ़वा जिले के बाइपास सड़क से संबंधित मामले पर उन्होंने बताया कि इसका निर्माण अब अंतिम चरण में है़. उन्होंने आवागमन दुरुस्त करने को लेकर मझिआंव-कांडी पथ से बिजली का पोल हटाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल गढ़वा को दिया. बैठक से कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल की अनुपस्थिति पर श्री तिवारी ने नाराजगी जतायी़. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा संजय पांडेय सहित एवं बस, ट्रक एवं टेंपो एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़.