22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार के िखलाफ माले का जन आक्रोश मार्च

गढ़वा : भाकपा माले के नेतृत्व में बुधवार को रंका मोड़ इंदिरा गांधी पार्क से जन आक्रोश मार्च निकाल उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इसके माले नेता धरना पर बैठ गये. मौके पर माले नेताओं ने कहा कि पारा शिक्षकों का जायज आंदोलन 50 दिन से चल रहा है. शिक्षा व्यवस्था पूर्णतः चौपट हो […]

गढ़वा : भाकपा माले के नेतृत्व में बुधवार को रंका मोड़ इंदिरा गांधी पार्क से जन आक्रोश मार्च निकाल उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इसके माले नेता धरना पर बैठ गये. मौके पर माले नेताओं ने कहा कि पारा शिक्षकों का जायज आंदोलन 50 दिन से चल रहा है. शिक्षा व्यवस्था पूर्णतः चौपट हो गयी है,बच्चों का भविष्य अंधकार में है, राज्य के लगभग10 हजार स्कूल में पठन -पाठन का कार्य बाधित है.
झारखंड की रघुवर सरकार तानाशाही पर उतर आयी है और इनकी मांगों के मानने के बदले लाठी -गोली,जेल – मुकदमे एवं पिटाई कर मौत की घाट उतार रही है़ सरकार के इस रवैये से दर्जनों पारा शिक्षकों की जान चली गयी. वक्ताओं ने कहा कि वर्करों को बंधुआ मजदूर की तरह खटाया जा रहा है. जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, रसोइया ,संयोजिका ,सेविका-सहायिका के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है. माले नेताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में पारा शिक्षक रोजगार सेवक ,कर्मचारी सहित सभी ठेका कर्मी मानदेय कर्मी आंदोलन पर हैं.
राज्य की जनता तबाह है इस समस्या को सहानुभूति पूर्वक वार्ता के जरिये हल के बदले आवाज को कुचलने में ताकत लगा रही है आम जनता के काम से रघुवर सरकार का कोई वास्ता नहीं रह गया है. कार्यक्रम को जिला सचिव कालीचरण मेहता, जिला कमेटी सदस्य अख्तर अंसारी, किशोर कुमार, बीरेंद्र चौधरी, कामेश्वर विश्वकर्मा, लालमुनि गुप्ता, विनोद विश्वकर्मा, सूर्यदेव चौधरी, प्रेम विश्वकर्मा, गणेश बैठा,रामचन्द्र उरांव, सतेंद्र मेहता, इंद्रदेव बैठा, संजय चंद्रवंशी, सोबरन मेहता, ओमप्रकाश उरांव आदि लोगों ने संबोधित किया. अध्यक्षता किशोर कुमार व मंजू देवी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें