23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता वाहन के चालक ने किराया मांगा नहीं देने पर फिर अस्पताल पहुंचाया

गढ़वा : ममता वाहन द्वारा प्रसुता से किराये मांगने तथा नहीं देने पर बीच रास्ते छोड़ कर जाने का मामला प्रकाश में आया है़ गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के जुटी गांव निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा की पत्नी पूजा कुमारी ने इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़वा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिये आवेदन में उन्होंने […]

गढ़वा : ममता वाहन द्वारा प्रसुता से किराये मांगने तथा नहीं देने पर बीच रास्ते छोड़ कर जाने का मामला प्रकाश में आया है़ गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के जुटी गांव निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा की पत्नी पूजा कुमारी ने इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़वा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि 26 नवंबर को उसने गढ़वा सदर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था़
27 नवंबर को उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गयी़ लेकिन अगले दिन उसके बच्चे की तबीयत जब खराब हो गयी, तो उसने ममता वाहन (जेएच03एम3295) पर कॉल किया़ ममता वाहन उसे लेने आयी और अस्पताल तक ले गयी़ वहां से जब वह पुन: ममता वाहन से घर आ रही थी, तो ममता वाहन चालक कल्याणपुर गांव निवासी साह मोहम्मद अंसारी बीच रास्ते जाकर उससे किराया की मांग करने लगा़ उसके द्वारा यह कहने पर कि उसके पास पैसे नहीं है.
चालक साह मोहम्मद अंसारी ने कहा कि यदि वह अभी किराया नहीं देगी, तो उसे और नवजात बच्चे को बीच रास्ते में छोड़ कर चल जायेगा़ पूजा कुमारी ने आरोप लगाया कि उसके साथ साह मोहम्मद ने किराया की मांग को लेकर अभद्रता भी की और घर नहीं ले जाकर पुन: सदर अस्पताल लाकर छोड़कर चला गया़ इसके बाद वह किसी तरह कॉल सेंटर गयी और अपने पति को भी इसकी सूचना दी़
सूचना मिलने के बाद वह किसी तरह अपने नवजात व बीमार शिशु को लेकर घर पहुंची़ पूजा कुमारी ने ममता वाहन चालक पर कार्रवाई करते हुए उसका पंजीयन रद्द करने की मांग की है़ आवेदन की प्रतिलिपि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक, ममता वाहन के नोडल पदाधिकारी, सहिया के जिला कार्यक्रम समन्वयक को भी कार्रवाई के लिए सौंपा है़
कारवाई की जायेगी : सिविल सर्जन : इस संबंध में सिविल सर्जन एनके रजक ने बताया कि उसके पास अभी तक आवेदन नहीं पहुंच सका है़ जैसे ही आवेदन आयेगा, चालक पर कार्रवाई करते हुए पंजीयन रद्द किया जायेगा़ उनहोंने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें