Advertisement
भवनाथपुर में पारा शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंका
भवनाथपुर : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा भवनाथपुर के पारा शिक्षकों ने स्थापना दिवस पर शिक्षकों की बरबर्ता पूर्वक की गयी पिटाई व 280 पारा शिक्षकों पर आठ संगीन धारा लगा कर जेल भेजने के विरोध में शनिवार की देर शाम मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में […]
भवनाथपुर : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा भवनाथपुर के पारा शिक्षकों ने स्थापना दिवस पर शिक्षकों की बरबर्ता पूर्वक की गयी पिटाई व 280 पारा शिक्षकों पर आठ संगीन धारा लगा कर जेल भेजने के विरोध में शनिवार की देर शाम मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में काफी संख्या में पारा शिक्षक बुनियादी विद्यालय परिसर में एकत्रित हुए.
मुख्यमंत्री के पुतले को बुनियादी विद्यालय से पारा शिक्षकों ने रघुवर दास मुर्दाबाद, बीजेपी मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन होश में आओ जैसे अन्य सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए खरौंधी मोड़ के बाद कर्पूरी चौक तक गये एवं पुतले को फूंका. मौके पर अनिल कुमार यादव ने कहा सरकार दमनकारी नीति अपनाते हुए हमें अल्टीमेटम दे रही है हम सरकार की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं है,
यदि सरकार हमारे साथियों को रिहा करते हुए स्थायी नहीं करती है, तो हम और उग्र आंदोलन करेंगे.इस मौके पर मनोज कुमार सोनी,मनोज प्रजापति, बीरेंद्र प्रसाद यादव, योगेंद्र प्रसाद यादव,जाकिर अंसारी, खुशदिल अंसारी, सुनील गुप्ता, विवेकानंद पाठक, सुशील प्रजापति, निशीथ यादव, रविप्रकाश यादव सहित काफी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे.
रमना. पारा शिक्षकों का स्थायीकरण, वेतनमान बढ़ोतरी व गिरफ्तार पाराशिक्षकों की रिहाई को लेकर रमना प्रखंड कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन सर्वेश्वरी चौक के पास किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम के तहत पारा शिक्षकों ने मध्य विद्यालय सिलीदाग से मुख्यमंत्री रघुवर दास का शव यात्रा निकाली.
जो शहीद भगत सिंह चौक, हरी गणेश मोड़ होते सर्वेश्वरी चौक पर पहुंच कर पुतला दहन किया. इस दौरान पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं भाजपा विरोधी नारे लगाये. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री व प्रधान सचिव पारा शिक्षकों को डराना बंद करें. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक बर्खास्त होने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपने आंदोलन को बिना स्थायीकरण एवं वेतनमान बढ़ोतरी किये समाप्त नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि अब पारा शिक्षक अपने मान-सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. इस अवसर पर प्रखंड सचिव राहुल सिंह कुशवाहा, मुकेश कुमार, प्रताप यादव, राजीव रंजन सिंह, उपेंद्र कुमार पासवान, विष्णुकांत पांडेय, शिव कुमार राम, कौशल सिंह, मंजूर आलम, आलोक सिंह, सिकंदर उरांव, प्रमोद यादव, रवि कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, राम सुंदर सिंह, वीरेंद्र मेहता, ओम प्रकाश सिंह, दिलीप कुमार, वीरेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement