24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरना पर बैठे कर्मियों को मिला झाविमो का साथ, चौथे दिन भी आउटसोर्सिंग कर्मियों का धरना जारी

वंशीधर नगर : अनुमंडल अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत कर्मी अपने बकाये मानदेय भुगतान को लेकर अनुमंडल अस्पताल परिसर में चौथे दिन भी धरना दिया. धरना पर बैठे कर्मियों ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक धरना जारी रहेगा. धरना में बैठे कर्मियों के समर्थन में […]

वंशीधर नगर : अनुमंडल अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत कर्मी अपने बकाये मानदेय भुगतान को लेकर अनुमंडल अस्पताल परिसर में चौथे दिन भी धरना दिया. धरना पर बैठे कर्मियों ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक धरना जारी रहेगा. धरना में बैठे कर्मियों के समर्थन में चौथे दिन झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने धरना स्थल पर पहुंचकर कर्मियों के आंदोलन का समर्थन किया.
श्री केसरी ने कहा कि कर्मियों की मांग जायज है. उन्होंने कहा कि इनकी मांगों को पूरी करने के लिए तथा शोषण करने वाले समिति के विरुद्ध कार्रवाई के लिए राज्य के मुख्य सचिव तथा विभागीय सचिव को पत्राचार किया जायेगा. कर्मियों ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में सर्वांगीण विकास समिति टंडवा द्वारा आउट सोर्सिंग के तहत कर्मियों को बहाल किया गया है.
समिति द्वारा पिछले 14 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. कई बार बातचीत व चेतावनी के बाद भी आज तक हम लोगों का भुगतान बाकी है. कर्मियों का कहना है कि समिति के प्रमुख जब भी बातचीत के लिए आते हैं तो सिर्फ खोखला आश्वासन दे कर चले जाते हैं. कर्मियों ने बताया कि आज तक उन्हें कभी भी ससमय भुगतान नहीं किया गया.
धरना पर बैठे कर्मियों में प्रदीप ठाकुर, जयप्रकाश पासवान, मनोज शुक्ल, मुकेश रजक, राकेश कुमार, राजमती देवी, धनवंत कुमार पांडेय, मुकेंद्र राम, वीरेंद्र राम, प्रणायनी भारती, कृति भारती, अनुरंजन पांडेय, कमल जायसवाल, कोमल जायसवाल, श्री राम, ओम राम, शशि जायसवाल, रवींद्र मेहता, मनोज चौधरी, गीता देवी, उनती देवी, सरस्वती देवी, शीतल देवी, निर्मला देवी सहित सभी संविदा कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें