22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया

रमना : प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद तूफानी ने कहा कि आम ग्रामीणों का समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी शुरू से ही लड़ती रही है. भाजपा के सरकार में लोगो को जीना मुश्किल हो […]

रमना : प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद तूफानी ने कहा कि आम ग्रामीणों का समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी शुरू से ही लड़ती रही है. भाजपा के सरकार में लोगो को जीना मुश्किल हो गया है. बिजली पानी सहित बुनियादी सुविधाओं के लिए लोगो को भटकना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल की कीमत को कम करने का वादा कर राज्य और देश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार दाम कम करने के बजाय ऐतिहासिक बढ़ोतरी कर दी. वहीं कांग्रेसी नेता मानस सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार आज लूट खसोट की पार्टी बनी हुई है. उन्होंने कहा कि आम ग्रामीणों में भारी मायूसी है.
लोगों को बिजली पानी सहित अन्य जनहित मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जीएसटी तथा अन्य प्रकार के अनेकों तरह का कानून लाकर व्यापारियों को सरकार परेशानी में डालने का काम कर रही है. कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल के नाम बीडीओ प्रवीण कुमार को दस सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर विधानसभा प्रभारी राजेश चौबे, पूर्व उपाध्यक्ष सत्यनरायण यादव, आनंद सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, शैलेश चौबे, अजय सिंह, अमानत हुसैन, उमाशंकर सिंह, मुस्ताक अंसारी, फरीद आलम, गुलाम रशूल सहित कई लोग मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें