Advertisement
वर्तमान पीढ़ी को पूर्वजों के बारे में बतायें : उपायुक्त
गढ़वा : गढ़वा जिला अग्रवाल समाज की ओर से रविवार को स्थानीय उत्सव गार्डेन में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया़ इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त हर्ष मंगला तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अग्रवाल हितकारी सभा रांची के उपाध्यक्ष काशीनाथ अग्रवाल व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सिद्देश्वर […]
गढ़वा : गढ़वा जिला अग्रवाल समाज की ओर से रविवार को स्थानीय उत्सव गार्डेन में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया़ इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त हर्ष मंगला तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अग्रवाल हितकारी सभा रांची के उपाध्यक्ष काशीनाथ अग्रवाल व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सिद्देश्वर लाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया़
इस अवसर पर समाज के बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी़ इसमें बेहतर करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया़ साथ ही समाज के वरिष्ठ लोगों को स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया़ इस मौके पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के बारे में आज की युवा पीढ़ी व बच्चों को बताने की जरूरत है़
, पूर्वजों के इतिहास से सभी को अवगत कराना आवश्यकता है़ उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन के बारे में जो भी पुस्तकें छपी है, उसमें एकरूपता नहीं है़ इसलिए समाज की ओर से तथ्य को संग्रहित कर पुस्तिका छपवा कर वितरण करने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि यदि समाज की ओर से मांग की जायेगी, तो अग्रसेन भवन के लिए सरकारी प्रावधान के अनुसार सहयोग की जायेगी़
इस मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सीधेश्वर लाल अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज के लोग हर क्षेत्र में आगे हैं, चाहे वो व्यवसाय का क्षेत्र हो या राजनीति या प्रशासनिक क्षेत्र. उन्होंने कहा कि आनेवाली पीढ़ी को अपने इतिहास के बारे में बताने की जरूरत है़ काशीनाथ अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के लोग वर्तमान समय में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है़ं
लेकिन और बेहतर करने की जरूरत है़ कार्यक्रम को डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष हीरालाल अग्रवाल ने भी संबोधित किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद शंकर अग्रवाल व संचालन सचिन अग्रवाल ने किया़ इस मौके पर डॉ जवाहरलाल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, पुरुषोत्तम प्रसाद, संजय गोयल, विनीता अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement