21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन-बिसाही को लेकर महिला को पीटा

डंडई : डंडई प्रखंड के झोतर पंचायत के पोखरिया गांव में डायन-बिसाही को लेकर एक महिला की पिटाई करने का मामला सामने आया है़ इस घटना में सुरेंद्र उरांव की पत्नी गुल्लो देवी बुरी तरह से घायल हो गयी है़ं उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भेजा गया है़ इस संबंध में महिला […]

डंडई : डंडई प्रखंड के झोतर पंचायत के पोखरिया गांव में डायन-बिसाही को लेकर एक महिला की पिटाई करने का मामला सामने आया है़ इस घटना में सुरेंद्र उरांव की पत्नी गुल्लो देवी बुरी तरह से घायल हो गयी है़ं उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भेजा गया है़ इस संबंध में महिला के परिजन मुनिया देवी, रमनी देवी, बचनी देवी, गौरी देवी एवं मनोज कोरबा आदि ने बताया कि गांव की ही विनती देवी (पति ननकू राम), सुनैना देवी (पति बुधन राम), लखन उरांव (पिता बुधू राम), दिनेश उरांव (पिता स्व लालमुनि उरांव), विनोद उरांव (पिता शंकर उरांव), अमला देवी (पति लालमुनि उरांव) तथा मुनिया देवी (पति दिनेश उरांव) डायन बताकर गुल्लो देवी को पिछले कई वर्षों से प्रताड़ित कर रहे है़ं
मंगलवार को भी गुल्लो देवी को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया था़ अभी भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ उन्होंने बताया कि गुल्लो देवी ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी़ शुक्रवार को भी कई लोग थाना पहुंचे और इस मामले में कार्रवाई की मांग की़ इस दौरान थाना प्रभारी ने आवेदन के आलोक में बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ मामले का अनुसंधान कर कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें