17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था का केंद्र है शिव मंदिर, राजा पहाड़ी शिव मंदिर में है लोगों का अटूट विश्वास

बंशीधर नगर : अनुमंडल मुख्यालय में मुख्य पथ से उतर दिशा में दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है राजा पहाड़ी शिव मंदिर. यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था व विश्वास का केंद्र बना हुआ है. प्रत्येक वर्ष श्रावण माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीमावर्ती उत्तरप्रदेश, व झारखंड के विभिन्न भागों से आकर बाबा […]

बंशीधर नगर : अनुमंडल मुख्यालय में मुख्य पथ से उतर दिशा में दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है राजा पहाड़ी शिव मंदिर. यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था व विश्वास का केंद्र बना हुआ है. प्रत्येक वर्ष श्रावण माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीमावर्ती उत्तरप्रदेश, व झारखंड के विभिन्न भागों से आकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं. जल चढ़ाते हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां पूजा अर्चना करने से उनकी मन्नतें पूरी हो जाती है. पूरे श्रावण माह भर श्रद्धालुओं के आने जाने का तांता लगा रहता है.
वर्ष 1988 में हुआ था मंदिर का शिलान्यास
वर्ष 1988 से पूर्व राजा पहाड़ी पर एक छोटा सा मंदिर था. वहां भगवान रुद्र की पूजा होती थी. उस समय मंदिर तक जाने का कोई रास्ता नहीं था. 1988 में नगर उंटारी के लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए बैठक कर मंदिर निर्माण समिति बनायी. मंदिर निर्माण समिति के चिंतन, लगन व परिश्रम का फल है कि राजा पहाड़ी शिव मंदिर वर्तमान स्थिति में खड़ा है.
मंदिर निर्माण समिति द्वारा 1988 में वनांचल के जगतगुरु शंकराचार्य द्वारा मंदिर का शिलान्यास कराया गया था. शिलान्यास के बाद से मंदिर निर्माण समिति के लोग मंदिर निर्माण में जुड़ गये. एक-एक लोगों का सहयोग मिलता रहा और कांरवां बढ़ता चला गया..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें