21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारा गया माओवादी एरिया कमांडर विजय बिरजिया

माओवादी एरिया कमांडर के शव को गढ़वा लाकर अंत्यपरीक्षण किया गया डीआइजी व एसपी की उपस्थिति में शव की शिनाख्त की गयी कल सौंपा जायेगा नक्सली का शव उसके परिजनों को गढ़वा : गढ़वा जिले के भंडरिया थाना के बूढ़ापहाड़ के पास मंगलवार की शाम सीरियल बम ब्लास्ट में जवानों के शहीद होने के बाद […]

माओवादी एरिया कमांडर के शव को गढ़वा लाकर अंत्यपरीक्षण किया गया

डीआइजी व एसपी की उपस्थिति में शव की शिनाख्त की गयी
कल सौंपा जायेगा नक्सली का शव उसके परिजनों को
गढ़वा : गढ़वा जिले के भंडरिया थाना के बूढ़ापहाड़ के पास मंगलवार की शाम सीरियल बम ब्लास्ट में जवानों के शहीद होने के बाद पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गये एक नक्सली की पहचान माओवादी कमांडर विजय बिरजिया उर्फ बिगू के रूप में की गयी. पुलिस ने उसके पास से इंसास और गोली बरामद की है.
बुधवार को भंडरिया थाना क्षेत्र के खपरी महुआ के पास सीरियल बम ब्लास्ट में शहीद हुए सभी छह जवानों को अंत्यपरीक्षण के लिये अस्पताल भेजे जाने और चार घायलों को रांची के लिये भेजे जाने के बाद गढ़वा और लातेहार जिला की ओर से कोबरा, एसटीएफ, सीआरपीएफ एवं झारखंड जगुआर के जवानों ने माओवादियों के विरुद्ध संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया था. इस क्रम में पुलिस को एक नक्सली का शव और वहां से एक इंसास राइफल बरामद हुई थी. नक्सली का शव गुरुवार को गढ़वा लाया गया. यहां डीआइजी के निर्देश पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त जिला कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो की देखरेख में चिकित्सकों की एक टीम बनाकर सदर अस्पताल में शव का अंत्यपरीक्षण किया गया. शाम में इसकी पहचान माओवादी का एरिया कमांडर विजय बिरिजिया उर्फ बिगू के रूप में की गयी. वह भंडरिया थाना क्षेत्र के तुमेर गांव निवासी स्वर्गीय मोहन बिरजिया का पुत्र था.
पुलिस ने बताया गया कि विजय उर्फ बिगू काफी पहले से माओवादी में सक्रिय था. उस पर कई थानों में लूट, हत्या, मुठभेड़, मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं. वह पहले एक बार जेल जा चुका है. लेकिन जेल से छूटते ही वह पुन: माओवादी गतिविधि में सक्रिय हो गया. विदित हो कि गुरुवार को दोपहर तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. इसके कारण पुलिस प्रशासन उसके शव को लेकर असमंजस में थी. लेकिन शाम में उसकी पहचान होने के बाद तुमेर में उसके परिजनों को शव ले जाने के लिये खबर किया गया.
गौरतलब है कि शव के पास उसका एक इंसास राइफल के साथ 71 गोली जिंदा, चार खोखा, चार मैगजीन, एक घड़ी, एक पिट्ठू बैग भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक जो राइफल मिली है, वह पुलिस से लूटी हुई है. पुलिस का दावा है कि उक्त मुठभेड़ में और नक्सलियों को गोली लगी है, जिससे वे या तो घायल हुए हैं अथवा मारे गये हैं. लेकिन उसे एकमात्र माओवादी एरिया कमांडर का ही शव हाथ लग पाया है. शेष घायल नक्सलियों को उसके साथी लेते गये होंगे. इधर बूढ़ापहाड़ इलाके में पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन जारी रहने की बात बतायी गयी.
नक्सलियों को करारा जवाब मिलेगा : डीआइजी
गढ़वा थाना में जिस समय माओवादी कमांडर को लाया गया था, उस समय पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला एवं गढ़वा एसपी शिवानी तिवारी भी उपस्थित थीं. इस मौके पर डीआइजी श्री शुक्ला ने बताया कि माओवादियों के सीरियल बम ब्लास्ट में पुलिस के जवान चपेट में आ गये. घटना के समय जवान पैदल जा रहे थे. माओवादी दुबारा सीरियल बम ब्लास्ट करने की फिराक में थे. लेकिन वे सफल नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि माओवादी पुलिस का मनोबल तोड़ना चाहते हैं. लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पायेंगे. नक्सलियों को इस घटना का करारा जवाब दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें