चार दिन में एसइइसी फॉर्म भरने का निर्देश
Advertisement
लापरवाही बरतनेवाले डीलरों पर होगी कार्रवाई
चार दिन में एसइइसी फॉर्म भरने का निर्देश रमकंडा : रमकंडा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी रामजी वर्मा ने मंगलवार को प्रखंड के डीलरों के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने डीलरों से चार दिन के अंदर एसइइसी डाटा के हिसाब से उज्जवला योजना के लिए लाभुकों से कागजात जमा […]
रमकंडा : रमकंडा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी रामजी वर्मा ने मंगलवार को प्रखंड के डीलरों के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने डीलरों से चार दिन के अंदर एसइइसी डाटा के हिसाब से उज्जवला योजना के लिए लाभुकों से कागजात जमा कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि लापरवाही बरतने वाले डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी. लगातार निर्देश के बावजूद अब तक कार्डधारियों का कागजात जमा नहीं होने पर नाराजगी जतायी.
वहीं वैसे लाभुक जिनका एसइइसी डाटा में नाम नहीं है. वैसे लाभुकों का भी कागजात जल्द से जल्द जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार 8668 घरों को उज्जवला योजना का लाभ दिये जाने का लक्ष्य है, जिसमें प्रखंड के डीलर काफी पीछे चल रहे हैं. कार्य की तेजी के लिए नोडल अधिकारी भी बनाये गये हैं. वहीं स्वयंसेवक को भी इसमें जोड़ा गया है. इसके बावजूद कार्य मे प्रगति नहीं है. कहा कि वैसे लाभुक जो कागजात देने में लापरवाही बरत रहे हैं,
उनका राशन रोककर उनका कागजात उपलब्ध कराये. बैठक के दौरान डीलरों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गैस कनेक्शन के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है, जिसके कारण लाभुक कागजात जमा नहीं कर रहे हैं. इस पर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वैसे लाभुकों का राशन रोककर कागजात जमा करना सुनिश्चित करें.
खतियान जमा नहीं करने वाले इस तरह के लाभुकों को गैस कनेक्शन नहीं मिल सकेगा. इस मौके पर भीएलडब्लू सुरेश सिंह, पंचायत सेवक लालमन राम, भुनेश्वर सिंह, रोजगार सेवक राजेश कुमार, हरिनारायण, डीलर ओमप्रकाश गुप्ता, पप्पू पांडेय, जायदा बेगम, बिगन बैठा, रामस्वरूप पासवान, दिनेश लाल, दीपक गुप्ता, मिथलेश गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement