कांडी : गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के भंडरिया गांव में सोमवार की सुबह पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एयरटेल के इंजीनियर की मौत हो गयी तथा कर्मचारी घायल हो गया. मृत इंजीनियर की पहचान विभाष कुमार सिंह के रूप में की गई है. वह मुजफ्फरपुर जिले के रहनेवाले थे. जबकि घायल कर्मचारी रितिक रौशन औरंगाबाद का रहनेवाला है.
एयरटेल के दोनों कर्मचारी सुबह में गढ़वा से पिकअपवैन से कांडी के गोसांग गांव स्थित टावर में डीजल डालने गये थे. वहां से गढ़वा लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घायल कर्मचारी ने बताया कि पिकअप वैन के चालक को झपकी लगी और उसने संतुलन खो दिया और गाड़ी पुलिया के नीचे गड्ढे में जा गिरी. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. एयरटेल के जोनल मैनेजर प्रेम प्रकाश सिंह सहित अन्य कई कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये थे.