पंचायत समिति सदस्यों की बैठक संपन्न
Advertisement
मेला नहीं लगाने पर रोजगार सेवक से मांगा स्पष्टीकरण
पंचायत समिति सदस्यों की बैठक संपन्न भवनाथपुर : प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख रीता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में भवनाथपुर सीडीपीओ अनिशा कुजूर ने बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से लोगों को दी जानेवाली सेवाओं के बारे में बताया़ इस दौरान उन्होंने कहा कि […]
भवनाथपुर : प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख रीता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में भवनाथपुर सीडीपीओ अनिशा कुजूर ने बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से लोगों को दी जानेवाली सेवाओं के बारे में बताया़ इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत पिछले वर्ष जिले से 422 फार्म स्वीकृत किये गये हैं और उन्हें इसका लाभ दिया जा चुका है़ उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होनेवाली महिलाओं को इसका लाभ दिया जाता है़ लाभ लेने के लिए आवेदक को फार्म के साथ अपना आधार कार्ड, पैनकार्ड, एनसीपी कार्ड की छाया प्रति सलंग्न कर सीडीपीओ कार्यालय में जमा करनी होगी़ इसके बाद उन्हें कुल 5000 रुपये मिलेंगे.
साथ ही कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व विवाह निबंधन की छाया प्रति जमा करनी होगी़ बैठक के दौरान सिंदुरिया पंसस मीना देवी ने आरोप लगाया कि पंचायत में मनरेगा के तहत नियमानुसार प्रत्येक गुरुवार को रोजगार मेला लगाया जाना है, लेकिन वह नहीं लगाया जा रहा है़ इस पर बीडीओ ने रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण की मांग की़ बैठक में एसबीआइ के शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक में कैश की किल्लत होने के चलते ग्राहकों को परेशानी हो रही है़ इस मौके पर बीडीओ विशाल कुमार ने कहा कि प्रखंड को ओडीएफ करने के लिए जन जागरूकता जरूरी है. खासकर इसमें सहयोग के लिए महिलाओं को अपनी भागीदारी निभानी होगी़ इससे शौचालय निर्माण में तेजी आयेगी़ बैठक में अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोप्पनो, चिकित्सा प्रभारी अमृत नरेश खलको, पशुपालन पदाधिकारी सनत कुमार पंडित, एमओ अनिल कुमार, बीडब्लूओ अशोक कुमार, एजीएम विनोद कुमार, थाना के एसआइ महेंद्र सिंह, पंसस उषा देवी, माया देवी अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement