Advertisement
समारोह में छत की रेलिंग टूटी, 11 घायल
गढ़वा : मझिआंव थाना क्षेत्र के करमडीह गांव में एक शादी समारोह में मंगलवार की सुबह एक छत की रैलिंग गिर जाने से 15 लोग घायल हो गये. घायलों में करमडीह गांव के अशर्फी राम की पत्नी धनेश्वरी देवी, जगदीश राम, शिव कुमार राम, लव कुमार राम, कलावती देवी तथा गढ़वा थाना के पचपड़वा निवासी […]
गढ़वा : मझिआंव थाना क्षेत्र के करमडीह गांव में एक शादी समारोह में मंगलवार की सुबह एक छत की रैलिंग गिर जाने से 15 लोग घायल हो गये. घायलों में करमडीह गांव के अशर्फी राम की पत्नी धनेश्वरी देवी, जगदीश राम, शिव कुमार राम, लव कुमार राम, कलावती देवी तथा गढ़वा थाना के पचपड़वा निवासी छठन राम की पत्नी विमली देवी, भदुमा गांव निवासी रामपति देवी, विश्रामपुर के लकड़ही निवासी प्रमिला देवी, मेराल थाना के चामा गांव निवासी लुखरी देवी, रेहला थाना के मोरमा गांव निवासी सुनीता देवी नाम शामिल है.
दुर्घटना के बाद सभी घायलों को मझिआंव रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से विमली देवी, रामपति देवी, प्रमिला देवी एवं कलावती देवी को गढ़वा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि सुबह पांच बजे सभी घायल सीढ़ी के बगल में शादी देख रहे थे, जबकि बच्चे छत की रैलिंग पर खड़ा होकर देख रहे थे. छत की नयी रैलिंग नयी बनायी गयी थी. इसी बीच रैलिंग टूटकर गिर गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement