12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलिम बहुल इलाके में भाजपा रही खाली, राजद आगे

गढ़वा : भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास भले ही रहा हो़ लेकिन गढ़वा नगर परिषद के मुसलिम बहुल्य क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने के मामले में भाजपा अभी भी खाली हाथ ही है़ जबकि राष्ट्रीय जनता दल अभी भी मुसलिमों की पहली पसंद की पार्टी यहां बनी हुई है़ राजद की तुलना में […]

गढ़वा : भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास भले ही रहा हो़ लेकिन गढ़वा नगर परिषद के मुसलिम बहुल्य क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने के मामले में भाजपा अभी भी खाली हाथ ही है़ जबकि राष्ट्रीय जनता दल अभी भी मुसलिमों की पहली पसंद की पार्टी यहां बनी हुई है़ राजद की तुलना में अन्य दल झामुमो, कांग्रेस, बसपा की मुसलिमों में पैठ कमजोर दिखी है़

जबकि अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस व बसपा ने यहां से मुसलिम प्रत्याशी दिया था़ उपाध्यक्ष पद के लिए झामुमो व राजद ने मुसलिम प्रत्याशी दिया था़ मतगणना के साथ शुक्रवार को संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बूथवार प्रत्याशियों को पड़े मतों का अवलोकन करने पर यह बात स्पष्ट हो जाती है़ मुसलिम बहुल्य क्षेत्र के वार्ड संख्या दो के बूथ संख्या एक में भाजपा प्रत्याशी पिंकी केसरी को मात्र आठ तथा बूथ संख्या दो में मात्र चार वोट मिले है़ं

जबकि इन दोनों बूथों पर सर्वाधिक वोट राजद प्रत्याशी मनिमा नारायण को क्रमश: 351 व 202 मिले है़ं चुनाव में नंबर दो पर रहनेवाली झामुमो की अनिता दत्त को यहां क्रमश: 92 व 71 मत प्राप्त हुये है़ं कांग्रेस की कमर सफदर को 14 व आठ तथा बसपा की नैमू निशा को 30 व 11 मत प्राप्त हुये है़ उंचरी के ही मुसलिम बहुल्य वार्ड एक के बूथ संख्या दो में भी भाजपा को मात्र 18 मत प्राप्त हुए है़ं जबकि राजद को 316, झामुमो को 139, कांग्रेस को मात्र 16 व बसपा को मात्र 29 मत प्राप्त हुए है़ं

मुसलिम प्रत्याशियों को हिंदू बहुल्य क्षेत्र में नहीं मिले वोट : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस व बसपा की ओर से मुसलिम प्रत्याशियों को उतारा गया था़ लेकिन इन प्रत्याशियों को हिंदू बहुल्य क्षेत्रों में भी मतदाताओं का समर्थन हासिल नहीं हुआ़ वार्ड संख्या तीन के दो बूथों में भाजपा को 201 व 148, झामुमो को 299 व 48, राजद को 167 व 71, कांग्रेस को 19 व 13, बसपा को 63 व 20, वार्ड संख्या चार में भाजपा को 60 व 200, झामुमो को 62 व 196, राजद को 131 व 108, कांग्रेस को आठ व 10, बसपा को नौ व 15, वार्ड पांच में भाजपा को 260 व 314, झामुमो को 196 व 236, राजद को 62 व 200, कांग्रेस को चार व आठ, बसपा को 16 व 18, वार्ड संख्या छह में भाजपा को 238 व 141, झामुमो को 164 व 151, राजद को 94 व 108, कांग्रेस को 11 व नौ, बसपा को 41 व 63, वार्ड सात में भाजपा को 170 व 195, झामुमो को 131 व 130, राजद को 134 व 137, कांग्रेस को पांच व 14, बसपा को चार व 10, वार्ड संख्या आठ में भाजपा को 107 व 152, झामुमो को 208 व 178, राजद को 99 व 77, कांग्रेस को 11 व 10, बसपा को 16 व 24, वार्ड संख्या नौ के दोनों बूथों में भाजपा को क्रमश: 82 व 121, झामुमो को 123 व 204, राजद को 98 व 148, कांग्रेस को 11 व 12, बसपा को 20 व 47, वाड संख्या 10 में भाजपा को 114 व 147, झामुमो को 202 व 187, राजद को 241 व 209, कांग्रेस को 40 व 24, बसपा को 10 व 16, वार्ड संख्या 11 में भाजपा को 142 व 92, झामुमो को 185 व 233, राजद को 83 व 131, कांग्रेस को आठ व पांच, बसपा को पांच व छह, वार्ड संख्या 12 में भाजपा को 102 व 152, झामुमो को 131 व 178, राजद को 102 व 152, कांग्रेस को चार व 10, बसपा को एक व 10, वार्ड संख्या 13 में भाजपा को 185 व 50, झामुमो को 231 व 120 राजद को 108 व 77 कांग्रेस को 10 व चार, बसपा को 28 व सात, वार्ड 14 व 15 के एक-एक बूथों पर भाजपा को क्रमश: 133 व 223, झामुमो को 349 व 327, राजद को 158 व 122, कांग्रेस को 19 व नौ, बसपा को 31 व 15, वार्ड 16 के दो बूथों पर भाजपा को क्रमश: 206 व 96, झामुमो को 191 व 105, राजद को 51 व 67, कांग्रेस को पांच व छह, बसपा को 18 व 34, वार्ड 17 के एक बूथ में भाजपा को 479, झामुमो को 219, राजद को 126, कांग्रेस को पांच व बसपा को 12 मत प्राप्त हुए.
टंडवा के सात बूथों ने भाजपा को लीड दिलायी : शहर के दानरो नदी पार टंडवा मुहल्ले के वार्ड संख्या 18 के दो बूथों पर भाजपा को 218 व 253, झामुमो को 258 व 61, राजद को 92 व 36, कांग्रेस को 16 व पांच, बसपा को 33 व नौ, वार्ड संख्या 19 के एकमात्र बूथ पर भाजपा को 520, झामुमो को 86, राजद को 225, कांग्रेस को 18 व बसपा को 37, वार्ड 20 के दोनों बूथों में भाजपा को 110 व 189, झामुमो को 89 व 114, राजद को 69 व 182, कांग्रेस को पांच व एक, बसपा को 129 व 16, वार्ड संख्या 21 में भाजपा को 237 व 185, झामुमो को 183 व 191, राजद को 86 व 75, कांग्रेस को 19 व 12 तथा बसपा को 47 व 47 मत प्राप्त हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें