नाश्ता में देर की तो बेटे ने मां को मार डाला
Advertisement
नाश्ता में देर की तो बेटे ने मां को मार डाला
नाश्ता में देर की तो बेटे ने मां को मार डाला गोविंदपुर के तिलकरायडीह में घटी दिल दहला देनेवाली घटना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गोविंदपुर : बेटे को नाश्ता देने में मां ने थोड़ी देर क्या कर दी, बेटा हैवान बन गया. उसने डंडा से मार कर मां की हत्या […]
गोविंदपुर के तिलकरायडीह में घटी दिल दहला देनेवाली घटना
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
गोविंदपुर : बेटे को नाश्ता देने में मां ने थोड़ी देर क्या कर दी, बेटा हैवान बन गया. उसने डंडा से मार कर मां की हत्या कर दी. दिल दहला देनेवाली और हैरान करने वाली यह घटना गोविंदपुर थाना अंतर्गत तिलकरायडीह के मिल्लत नगर में घटी. पुलिस ने पहुंच कर हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घर में कोहराम मचा हुआ है. यह घटना शनिवार सुबह 9:30 बजे की है. मृतका की पतोहू ने पुलिस को बताया कि सुबह साजिद ने अपनी मां हसीबुन निशा से नाश्ता मांगा था. उस समय मां डाइनिंग हॉल में खुद नाश्ता कर रही थी. मां ने कहा कि नाश्ता करने के बाद तुम्हें नाश्ता देती हूं. इतने में साजिद तमतमा गया.
साजिद सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गया और आंगन में उतर कर बाहर का दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद बांस के एक डंडे से उसने मां के सिर पर जोरदार हमला कर दिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार साजिद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है. गोविंदपुर पुलिस ने तबस्सुम परवीन की शिकायत पर साजिद इराकी के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी जब्त कर लिया है.घटना की सूचना पाकर लोग पहुंचे तो देखा कि वह काफी उग्र है. काफी मुश्किल से उसे पकड़ा गया. हत्यारे को पकड़ने में यदि थोड़ा सा और विलंब होता तो वह घर के कई और लोगों की भी जाने ले लेता. लोगों ने उसकी पिटाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement