24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवान ने हवलदार की हत्या कर दी, कैंप कमांडर बचे

गढ़वा : जिला मुख्यालय स्थित एसएसजेएस नामधारी कॉलेज स्थित ब्रजगृज की सुरक्षा में तैनात आइआरबी के जवान युक्ति नारायण सिंह ने शनिवार की सुबह हवलदार को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक हवलदार अफरोज समद(52 वर्ष) बिहार के मुंगेर जिला के बरदह थाना का निवासी था. आरोपी जवान युक्ति नारायण सिंह गढ़वा जिले के ही […]

गढ़वा : जिला मुख्यालय स्थित एसएसजेएस नामधारी कॉलेज स्थित ब्रजगृज की सुरक्षा में तैनात आइआरबी के जवान युक्ति नारायण सिंह ने शनिवार की सुबह हवलदार को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक हवलदार अफरोज समद(52 वर्ष) बिहार के मुंगेर जिला के बरदह थाना का निवासी था. आरोपी जवान युक्ति नारायण सिंह गढ़वा जिले के ही मझिआंव का रहनेवाला है.

हवलदार की हत्या करने के बाद जवान हथियार सहित कैंप से फरार हो गया. करीब पांच घंटे बाद उसे मझिआंव रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. घटनास्थल से पुलिस ने इंसास का चार खोखा बरामद किया है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बज्रगृह में तैनात जवानों ने बताया कि सुबह लगभग छह बजे हवलदार अफरोज चूड़ा खा रहा था. उसी समय जवान युक्ति वहां पहुंचा और हवलदार कुछ समझ पाते इसके पूर्व इंसास राइफल से उसे चार गोली दाग दी. भयवश अन्य जवान छुप गये. हवलदार को गोली मारने के बाद युक्तिनारायण सिंह चिल्ला-चिल्ला कर कैंप कमांडर रामचंद्र राम को ढूंढने लगा.

जवान ने हवलदार…
मौका देख रामचंद्र राम वहां से भागकर करीब दो किमी दूर गढ़वा थाना पहुंचे और थानेदार को पूरी बात बतायी. वहीं दूसरी ओर कैंप कमांडर के नहीं मिलने पर जवान हथियार सहित कैंप से फरार हो गया. हमलावर जवान ने अपने हवलदार को मारने के लिए अपने दोस्त जवान किस्तोफर मुदरी के इंसास राइफल का उपयोग किया और उसी हथियार को लेकर फरार हो गया था. उस वक्त किस्तोफर शौचालय गया था.
एसपी ने की घटना की जानकारी
सूचना मिलते ही गढ़वा एसपी मो अर्शी नामधारी कॉलेज पहुंचे. एसपी ने सभी थानेदारों को आरोपी जवान को पकड़ने का निर्देश दिया. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद युक्ति को पुलिस ने मझिआंव रोड से हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. एसपी को बताया गया कि दो दिन पूर्व जवान का छुट्टी को लेकर विवाद हुआ था. यद्यपि एसपी ने विवाद की बात को मानने से इनकार किया है. एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा. जांच का जिम्मा मुख्यालय डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता को दी गयी है.
गढ़वा : नामधारी कॉलेज स्थित बज्रगृज परिसर की घटना
मृतक हवलदार बिहार के मुंगेर जिला के बरदह का निवासी था
हमलावर जवान गढ़वा जिले के मझिआंव का रहनेवाला है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें