Advertisement
साला का बेटा कह कर रुका, बाइक व मोबाइल लेकर हो गया फरार
बाइक व मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार पलामू के चैनपुर थाना के रबदा गांव का है आरोपी रंका : रंका पुलिस ने छापामारी कर चोरी की एक बाइक और एक मोबाइल बरामद की है. पुलिस ने सबसे पहले बाइक चोर सिकेंद्र कुमार रवि को हिरासत में लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर मानपुर निवासी […]
बाइक व मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार
पलामू के चैनपुर थाना के रबदा गांव का है आरोपी
रंका : रंका पुलिस ने छापामारी कर चोरी की एक बाइक और एक मोबाइल बरामद की है. पुलिस ने सबसे पहले बाइक चोर सिकेंद्र कुमार रवि को हिरासत में लिया.
इसके बाद उसकी निशानदेही पर मानपुर निवासी सुदामा रवि के पास से बाइक और मोबाइल बरामद किया गया. सिकेंद्र रवि चैनपुर थाना के रबदा गांव निवासी पच्चु राम का पुत्र है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थाना प्रभारी अरविंद शर्मा ने कहा कि पिछले दो अप्रैल को ऊंटारी रोड थाना के जोगा करकट्टा निवासी मुखलाल पाल के घर से एक स्पलेंडर प्रो व एक मोबाइल चोरी हुई थी.
इस संबंध में जानकारी मिली कि सिकेंद्र रवि मुखलाल पाल के घर उसका साला का पुत्र बताकर दो दिन रुका था और तीसरे दिन बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गया. वहां से वह चैनपुर थाना के स्वर्गीय भंगाली राम के घर पहुंच कर बाइक व मोबाइल को उसके घर पर रख दिया. इसके बाद वहां से सुदामा रवि बाइक और मोबाइल दोनों लाकर अपने पास रखने लगा. इधर सकिंद्र का पता नहीं लगने पर मुखलाल पाल बाइक खोजने के लिए अपने ससुराल पड़वा थाना के रबदा गांव पहुंचा. वहां अपने साला के पुत्र सिकेंद्र पाल को खोजने लगा. लेकिन पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति वहां नहीं है.
इससे परेशान मुखलाल अपने सगे-संबंधियों के साथ चैनपुर थाना के रबदा गांव पहुंचा. वहां सिकेंद्र पाल का पता चला, जिसकी पहचान पच्चु राम के पुत्र के रूप में हुई. पूछताछ में उसके द्वारा चोरी की बात कबूल करने पर ग्रामीणों ने सिकेंद्र को पकड़ कर रंका थाना लाया. इसके बाद पुलिस ने सिकेंद्र की निशानदेही पर तत्परता से बाइक और मोबाइल बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने सुदामा रवि और सिकेंद्र रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement