7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रिलीज होगी गढ़वा में बनी फिल्म प्रतिघात

गढ़वा में भी हुई है फिल्म की शूटिंग गढ़वा के ज्योतिश्री व मेदिनीनगर के मोहन सिनेमा हॉल में देखी जा सकेगी फिल्म गढ़वा : मेलोडी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म प्रतिघात शुक्रवार को रिलीज होगी. फिल्म गढ़वा के ज्योतिश्री और मेदिनीनगर के मोहन सिनेमा हॉल में रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता दयाशंकर गुप्ता ने […]

गढ़वा में भी हुई है फिल्म की शूटिंग
गढ़वा के ज्योतिश्री व मेदिनीनगर के मोहन सिनेमा हॉल में देखी जा सकेगी फिल्म
गढ़वा : मेलोडी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म प्रतिघात शुक्रवार को रिलीज होगी. फिल्म गढ़वा के ज्योतिश्री और मेदिनीनगर के मोहन सिनेमा हॉल में रिलीज होगी.
फिल्म के निर्माता दयाशंकर गुप्ता ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रतिघात के माध्यम से उन्होंने झारखंड और बिहार के उभरते कलाकारों को एक मंच देने का प्रयास किया है. इस प्रयास को आगे और बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिल्म भोजपुरी होने के बावजूद इसके निर्माण में इस तरह की सावधानी बरती गयी है कि लोग परिवार के साथ फिल्म को देख सकें. इसमें कोई अश्लील गीत, डायलॉग अथवा दृश्य फिल्म का हिस्सा नहीं है. फिल्म के मुख्य कलाकार कमल रंजीत मेदिनीनगर के आबादगंज के निवासी हैं. उनकी यह तीसरी फिल्म है. इसी तरह फिल्म के अधिकांश कलाकर गढ़वा व पलामू के हैं.
कुल 40 कलाकारों में सिर्फ 10 बाहर के हैं, जबकि शेष सभी कलाकार गढ़वा के ही हैं. फिल्म निर्माण में 30 लाख रुपये का बजट आया है. फिल्म निर्माण में प्रभा व अनिता पंडित ने सहयोग किया है, जबकि फिल्म में संगीत गढ़वा निवासी वसंत कुमार रवि ने, गीत संतोष कुंवारा ने व संकलन चांद व अविनाश पाठक ने किया है.
दयाशंकर ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के पूर्व ही बिहार के औरंगाबाद में आयोजित फिल्म फेस्टिबल में पांच अवार्ड प्राप्त कर चुका है.श्री गुप्ता ने कहा कि फिल्म का मुहूर्त गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में हवन यज्ञ के साथ शुरू किया गया था.उन्होंने दावा कि लोग फिल्म देखेंगे तो जरूर पसंद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें