9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपाध्यक्ष पद के लिए एक व वार्ड पार्षद के 13 परचे दाखिल

गढ़वा : नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन एक उपाध्यक्ष पद सहित कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल किये गये़ लेकिन अध्यक्ष पद के लिए अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है़ उपाध्यक्ष पद के लिए झामुमो की ओर से डॉ असजद अंसारी ने निर्वाची पदाधिकारी कमलेश्वर […]

गढ़वा : नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन एक उपाध्यक्ष पद सहित कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल किये गये़ लेकिन अध्यक्ष पद के लिए अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है़
उपाध्यक्ष पद के लिए झामुमो की ओर से डॉ असजद अंसारी ने निर्वाची पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया़ डॉ असजद के नामांकन में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह झामुमो नेता मिथिलेश ठाकुर, जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी सहित काफी संख्या में झामुमो नेता जुलूस की शक्ल में गाजे-बाजे के साथ पहुंचे हुये थे़ उनके अलावे वार्ड पार्षद पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है़
इसमें वार्ड नंबर एक से गजाला सिद्दिकी, वार्ड दो से पूर्व वार्ड पार्षद शहनवाज परवीन, वार्ड तीन से नाजनी प्रवीण व दिवंगत वार्ड पार्षद मोतीचंद निराला की पत्नी रेणु देवी, वार्ड छह से मो इस्लाम व हीरमानी देवी, वार्ड आठ से निवर्तमान वार्ड पार्षद की पत्नी प्रतिमा देवी, वार्ड 11 से निवर्तमान पार्षद सत्यवती देवी, वार्ड 12 से आलोक रंजन, वार्ड 18 से महेंद्र कुशवाहा आदि के नाम शामिल है़
19 नामांकन पत्र खरीदे गये
इसी तरह सोमवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 19 नामांकन फार्म भी बेचे गये़ इसमें अध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्यक्ष के दो तथा वार्ड पार्षद पद के 15 नामांकन फॉर्म खरीदे गये़ अध्यक्ष पद के लिए राजद की ओर से मणिका नारायण एवं टंडवा निवासी सुषमा देवी ने नामांकन पत्र क्रय किये़
उपाध्यक्ष पद के लिए आजसू नेता मो इस्तेयाक रजा व लक्ष्मी प्रसाद ने नामांकन पत्र क्रय किये़ जबकि वार्ड पार्षदों में से वार्ड संख्या दो से मो मरसलिम अंसारी व हसन रजा, वार्ड पांच से अंजू केसरी, वार्ड सात से विनोद प्रसाद व आरती देवी, वार्ड आठ से नीलम कुमारी शर्मा, वार्ड 11 से चंद्रावती देवी व सोनू कुमार चंद्रवंशी, वार्ड 12 से मनोज कुमार पांडेय, वार्ड 13 से किरण देवी व रीना द्विवेदी, वार्ड 14 से सुषमा देवी, सविता देवी व रश्मीि सिन्हा तथा वार्ड 21 से रिंकू कुमारी ने नामांकन पत्र क्रय किये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें