15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ: सीएम ने कहा, इटखोरी में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा बौद्ध स्तूप

इटखोरी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ किया. तीन दिनों तक चलनेवाले इस राजकीय महोत्सव के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा : 2015 से शुरू हुए इटखोरी महोत्सव की ख्याति अब वैश्विक स्तर पर हो रही है. इटखोरी तीन धर्मों का संगम है. इसे विश्व स्तर पर सांस्कृतिक पर्यटक […]

इटखोरी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ किया. तीन दिनों तक चलनेवाले इस राजकीय महोत्सव के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा : 2015 से शुरू हुए इटखोरी महोत्सव की ख्याति अब वैश्विक स्तर पर हो रही है. इटखोरी तीन धर्मों का संगम है. इसे विश्व स्तर पर सांस्कृतिक पर्यटक स्थल बनाया जायेगा. छठी सदी में भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया था. भगवान बुद्ध की स्मृतियां यहां से जुड़ी हुई हैं. सरकार यहां विश्व का सबसे ऊंचा बौद्ध स्तूप बनायेगी. भारत को फिर से विश्व गुरु बनाना है.
तीन वर्षों में काफी काम किया : मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार ने तीन वर्षों में काफी काम किया है. विपरीत परिस्थितियों में इंफ्रास्ट्रक्चर के कई काम किये. सरकार कृषि, उद्योग, आइटी सेक्टर व पर्यटन के क्षेत्र में काम कर रही है. इसका असर दिखने लगा है.
झारखंड में कई मनोरम स्थल हैं, जिन्हें विकसित किया जायेगा और बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. भद्रकाली में भी विकास के कई काम किये जायेंगे. 2019 में इसका असर दिखेगा.
बन रही गरीबी उन्मूलन की योजना : उन्होंने कहा : गरीबी उन्मूलन को लेकर सरकार योजनाएं बना रही हैं. प्रधानमंत्री के सपने को 2022 तक साकार किया जायेगा. 2022 तक गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी से राज्य मुक्त होगा. सभी बीपीएल को पक्का मकान उपलब्ध कराया जायेगा.
गरीब के घरों में दीपावली तक बिजली पहुंचायी जायेगी. राज्य में विद्युतीकरण का कार्य जोरों पर है. विभाग के पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर गांव-गांव में बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया गया. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पोल्ट्री फेडरेशन सोसाइटी बनायी जायेगी. महिलाओं को अंडा उत्पादन से जोड़ा जायेगा.
युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का आह्वान : मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड की धरती में 40 प्रतिशत संसाधन उपलब्ध हैं. इसके बावजूद विकास नहीं हुआ हैं. 10 हजार किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए प्रेरित किया जायेगा. 200 महिलाओं को लाह उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
45 लाह प्रोसेसिंग सेंटर प्लांट लगाया जायेगा. उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का आह्वान किया. कहा कि सरकार पूरी मदद करेगी. इसके लिए सरकार उद्यमी बोर्ड का गठन किया गया है. उन्होंने डाक विभाग को महोत्सव के मौके पर टिकट जारी किये जाने पर बधाई दी. कौलेश्वरी महोत्सव में भी आने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें