17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक के लिए कॉलेज ने किया फर्जीवाड़ा

सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने प्रेसवार्ता कर लगाया आरोप गढ़वा : स्थानीय गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में फर्जी तरीके से नैक की मान्यता दिलाने में महाविद्यालय के सचिव व प्राचार्य पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होनी चाहिए. उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय के […]

सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने प्रेसवार्ता कर लगाया आरोप
गढ़वा : स्थानीय गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में फर्जी तरीके से नैक की मान्यता दिलाने में महाविद्यालय के सचिव व प्राचार्य पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होनी चाहिए. उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर कही.
उन्होंने कहा कि गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय के सचिव गिरिनाथ सिंह एवं प्राचार्य संयुक्ता सिंह के मिलीभगत और फर्जीवाड़ा कर के गलत तरीके से नैक की मान्यता लेने के लिए केंद्र व राज्य सरकार सहित नैक पीयर की टीम के साथ धोखाधड़ी किया है. सोनू सिंह ने कहा कि सचिव और प्राचार्य ने फर्जीवाड़ा करते हुए कल्याणपुर स्थित सरकारी आइटीआइ भवन को गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय का कॉमर्स ब्लॉक बता कर नैक की टीम के साथ धोखाधड़ी की है.
इसके अलावा वे लोग सरकारी आइटीआइ भवन के सभी कमरों को महाविद्यालय का भाग बताते हुए पियर टीम को गुमराह किया. वहीं सचिव व प्राचार्य ने इस प्रकार से फर्जीवाड़ा कर के केंद्र व राज्य सरकार के साथ धोखा देने जैसा गंभीर अपराध किया गया है. इस फर्जीवाड़े में विश्वविद्यालय ने भी पूरा साथ दिया है. इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय से जांच के आदेश आये थे, लेकिन उन्होंने बिना कोई जांच की कार्रवाई किये ही वित्तीय वर्ष 2016-17 का अनुदान स्वीकृत कर दिया.तथा सूचना है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के अनुदान की तैयारी चल रही है. साथ ही सरकार ने नैक के आधार पर महाविद्यालय को दो करोड़ रुपये अनुदान की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस गंभीर आपराधिक षड्यंत्र में उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार की भी भूमिका संदेहास्पद है.
उन्होंने सरकार से मांग किया है कि केंद्र सरकार गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय की मान्यता के साथ साथ स्थायी प्रस्वीकृति की मान्यता रद्द की जाये तथा सरकारी स्तर से प्राप्त होने वाले सभी अनुदान राशि पर अविलंब पाबंदी लगायी जाये तथा केंद्रीय टीम को धोखा देने वाले महाविद्यालय के सचिव व प्राचार्य के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाये. इस मामले में पूछे जाने पर कॉलेज के सचिव गिरिनाथ सिंह ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें