साथ ही सभी गरीबों को जिनके घर शौचालय नहीं है, उन्हें शौचालय देने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है़ नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि पूरे 20 वार्डों में 15 स्थानों पर पांच सीटर व 10 सीटर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है़ एक सप्ताह के अंदर और चार- पांच स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का उदघाटन होगा़ उन्होंने कहा कि पूरे शहर में जहां- जहां नदी का घाट है, वहां पर शौचालय निर्माण करावाया जा रहा है़
श्रीमती केसरी ने कहा कि दानरो नदी के तट पर स्टूडेंट क्लब छठ घाट एंव शवदाह गृह के पास टंडवा, भगलपुर,टंडवा दबगर मुहल्ला, टंडवा वार्ड 17 में नदी घाट पर वार्ड छह में दीपवा मुहल्ला,वार्ड चार नगवा मुहल्ला, वार्ड 14 बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन गोलंबर के पास,मझिआंव मोड़ आदि सभी सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है़.
शौचालय के निर्माण के बाद शहर को साफ एवं स्वचछ रखने में मदद मिलेगी़ साथ ही बाहर से आनेवाले नागरिक को भी अब परेशानी नही होगी़ उन्होंने कहा कि निर्माणधीन शौचालय पूरी तरह से मॉडल एवं आधुनिक होगा, जिसे विकलांगों को भी ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है़ निर्माणधीन एवं उदघाटन किये गये शौचालय में कम्बोर्ड तथा इंडियन शौचालय की व्यवस्था की गयी है़ इन सभी शौचालयों के देखरेख के लिये नगर परिषद कि ओर से कर्मचारी की व्यवस्था की जायगी़ इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केशरी, वार्ड पार्षद मोतीचंद निराला, पूनमचंद कांस्यकार एवं इस्लाम कुरैशी के अलावे सिटी मैनेजर नजीबुल्ला अंसारी,नगर परिषद के जेइ विनय कुमार एवं वार्ड 15 के नागरिक उपस्थित थे़.