21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के स्वच्छता मिशन का सपना हो रहा साकार

गढ़वा: गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में रेलवे स्टेशन के सामने पांच सीटर सामुदायिक शौचालय का उदघाटन स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने संयुक्त रूप से विशेष पूजा अर्चना कर किया़ इस अवसर पर गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश के नगर […]

गढ़वा: गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में रेलवे स्टेशन के सामने पांच सीटर सामुदायिक शौचालय का उदघाटन स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने संयुक्त रूप से विशेष पूजा अर्चना कर किया़ इस अवसर पर गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश के नगर निगम,नगर परिषद,नगर पंचायत में इस तरह के शौचालय बनाये जा रहे है़ं इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ मिशन भारत का सपना साकार होते दिख रहा है़.

साथ ही सभी गरीबों को जिनके घर शौचालय नहीं है, उन्हें शौचालय देने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है़ नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि पूरे 20 वार्डों में 15 स्थानों पर पांच सीटर व 10 सीटर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है़ एक सप्ताह के अंदर और चार- पांच स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का उदघाटन होगा़ उन्होंने कहा कि पूरे शहर में जहां- जहां नदी का घाट है, वहां पर शौचालय निर्माण करावाया जा रहा है़


श्रीमती केसरी ने कहा कि दानरो नदी के तट पर स्टूडेंट क्लब छठ घाट एंव शवदाह गृह के पास टंडवा, भगलपुर,टंडवा दबगर मुहल्ला, टंडवा वार्ड 17 में नदी घाट पर वार्ड छह में दीपवा मुहल्ला,वार्ड चार नगवा मुहल्ला, वार्ड 14 बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन गोलंबर के पास,मझिआंव मोड़ आदि सभी सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है़.

शौचालय के निर्माण के बाद शहर को साफ एवं स्वचछ रखने में मदद मिलेगी़ साथ ही बाहर से आनेवाले नागरिक को भी अब परेशानी नही होगी़ उन्होंने कहा कि निर्माणधीन शौचालय पूरी तरह से मॉडल एवं आधुनिक होगा, जिसे विकलांगों को भी ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है़ निर्माणधीन एवं उदघाटन किये गये शौचालय में कम्बोर्ड तथा इंडियन शौचालय की व्यवस्था की गयी है़ इन सभी शौचालयों के देखरेख के लिये नगर परिषद कि ओर से कर्मचारी की व्यवस्था की जायगी़ इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केशरी, वार्ड पार्षद मोतीचंद निराला, पूनमचंद कांस्यकार एवं इस्लाम कुरैशी के अलावे सिटी मैनेजर नजीबुल्ला अंसारी,नगर परिषद के जेइ विनय कुमार एवं वार्ड 15 के नागरिक उपस्थित थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें