इस मौके पर फादर नोबर्ट्स ने शिक्षकों के बीच शिक्षण कौशल विकसित करने तथा क्लास रूम को रोचक बनाने और परीक्षा में कम अंक लानेवाले कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर बनाने की कला के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षकों में क्या कला होनी चाहिए, इसकी जानकारी होना आवश्यक है़ उन्होंने कहा कि शिक्षक में अलग-अलग बच्चों के रुचि के अनुरूप पढ़ाने की क्षमता विकसित करने की जरूरत है़.
कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों को प्रेरणा से जुड़ी पुस्तकें दी गयी़ कार्यक्रम में बीएसकेडी पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर स्कूल, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, संत पोल रेहला, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल बेलचंपा, डीएवी मॉडल गढ़वा, जेपीएस सेंट्रल, एआरडी पब्लिक स्कूल, ओबी इंटरनेशनल ओबरा, मदर टेरेसा सहिजना स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे़ मौके पर लायंस विशाल के अध्यक्ष आरएनएस दिवाकर, संयोजक संजय सोनी, सचिव ब्रजमोहन प्रसाद, कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद, सुशील प्रसाद केसरी, डॉ एनके रजक, डॉ ज्वाला प्रसाद, डॉ अशोक सोनी, राजमणि प्रसाद, प्रो शिवपूजन सिंह, अनिल शर्मा, रघुवीर कश्यप सहित कई लोग उपस्थित थे़