शहर में सफाई एकजुटता से संभव : अध्यक्ष
2 Sep, 2017 1:24 pm
विज्ञापन
गढ़वा : शुक्रवार को गढ़वा नगर परिषद कार्यलय में नगर अध्यक्ष पिंकी केसरी की अध्यक्षता में सभी वार्ड पार्षदों के साथ एक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार भी उपस्थित थे. कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में चार्ज लेने के बाद पहली बार एसडीओ ने सभी वार्ड पार्षदों से […]
विज्ञापन
गढ़वा : शुक्रवार को गढ़वा नगर परिषद कार्यलय में नगर अध्यक्ष पिंकी केसरी की अध्यक्षता में सभी वार्ड पार्षदों के साथ एक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार भी उपस्थित थे. कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में चार्ज लेने के बाद पहली बार एसडीओ ने सभी वार्ड पार्षदों से परिचय किया तथा विकास कार्यों की जानकारी ली. बैठक में शहर के साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, सभी 20 वार्डों में पीसीसी व नाली का टेंडर करना,डस्टबिन का टेंडर करना ,प्रतिदिन सभी वार्डो में एक- एक या दो स्वीपर भेजने, बकरीद के अवसर पर सभी मस्जिद के गली को सफाई करना, टाउनहॉल व बस स्टैंड का टेंडर करने पर चर्चा की गयी. साथ ही यह भी कहा गया कि सभी योजनाओं का 10 दिन के अंदर टेंडर किया जायेगा.
इस मौके पर सभी नगर प्रबंधक ,उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, वार्ड पार्षद अमरदीप बैठा,महेंद्र कुशवाहा,हीरा लाल गौड़, रानी सोनी, सोनी गुप्ता, सत्यवती देवी, ममता देवी, मोती चंद निराला, इस्लाम कुरैशी,जेइ विनय कुमार, सामुदायिक संगठन कार्यकर्ता अमित पांडेय, सिटी प्रबंधक नजीबुल्ला अंसारी,मुर्तुजा अंसारी, रश्मि सिन्हा आदि मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










