Advertisement
ग्रामीणों को घर बैठे उपलब्ध करायेंगे बल्ब व ट्यूबलाइट
गढ़वा : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सुविधा घर बैठे उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को पंचायत स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया़ समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में गढ़वा अनुमंडल के स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया गया़ इस मौके पर प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित पंचायती राज विभाग […]
गढ़वा : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सुविधा घर बैठे उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को पंचायत स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया़ समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में गढ़वा अनुमंडल के स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया गया़
इस मौके पर प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित पंचायती राज विभाग के सहायक निदेशक अर्जुन कुमार ने कहा कि स्वयं सेवकों को जाति, आवास, आय आदि प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए आवेदकों के घर-घर जाकर एकत्र करना है़
इसके पश्चात आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से बना देना है़ इसी तरह स्वयं सेवकों को विद्युत विभाग से तालमेल बनाते हुए एलइडी बल्ब, टयूब लाइट व पंखा लोगों को उपलब्ध कराना है़ उन्होंने बताया कि स्वयं सेवक अपने संबंधित पंचायत का सर्वेक्षण करेंगे और वैसे लोगों की सूची बनायेंगे, जो इसे निर्धारित दर पर लेने के लिए इच्छुक होंगे़ इसके पश्चात वह सूची विद्युत विभाग को सौंपी जायेगी और वहां से प्राप्त कर लोगों को उपलब्ध करायी जायेगी़ बिजली का नया कनेक्शन के लिए भी स्वयं सेवक बिजली विभाग से ग्रामीणों का समन्वय स्थापित करायेंगे़ बैठक में सरकार की योजना स्वच्छ भारत मिशन से स्वयं सेवकों को अवगत कराया गया़ इसमें स्वयंसेवक अपने-अपने पंचायत के सभी परिवार के घर जाकर वहां शौचालय की स्थिति का सत्यापन करेंगे़
इसी तरह कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले युवक-युवतियों की सूची स्वयंसेवकों द्वारा बनायी जायेगी और उन्हें संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षण दिलाने के लिए निकट के कौशल विकास केंद्र से संपर्क कराया जायेगा़ इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मौरी मड़की, जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, मास्टर ट्रेनर शहबाद असगर, मो जिबराईल, जयराम पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement