खरौंधी. खरौंधी थाना क्षेत्र के चंदनी गांव में शुक्रवार की सुबह से ही जंगली भालू हमला कर रहा है. इस हमले में 10 लोग घायल हो गये. हमले में चंदनी गांव निवासी तौफीक अंसारी, कईल प्रजापति, मोतीचंद राम, डीसी प्रजापति नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार केतार से जंगली भालू सुबह में चंदनी गांव पहुंचा. इसके बाद लोगों ने उसे दौड़ाना शुरु किया, तो जंगली भालू ने अचानक लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. इस बीच जंगली भालू नंदलाल मेहता की झोपड़ी में लगभग पांच घंटे तक आराम किया. इस बीच वन विभाग की टीम भी पहुंची. वन विभाग की टीम ने भालू को पकड़ने के लिए लातेहार से भी टीम को बुलाने का प्रयास किया. लेकिन शाम के लगभग चार बजे झोपड़ी से निकल कर वह भाग गया और लोगों पर फिर से हमला करने लगा. जबकि वन विभाग की टीम वापस चली गयी. समाचार लिखे जाने तक भालू पकड़ से बाहर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है