गालूडीह. गालूडीह की जोड़सा पंचायत स्थित जोड़सा गांव में एक युवक ने रिसीर बांध तालाब किनारे नीम पेड़ पर गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह ग्रामीण शौच करने तालाब की ओर गये, तो लटकता शव देखा. मृतक की पहचान उमेश कर्मकार (22) के रूप में हुई. ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को जानकारी दी. परिजनों ने गालूडीह थाना को सूचना दी. मौके पर एएसआइ संजय नूर मिंज पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि उमेश कर्मकार टेंपो ड्राइवर था. टेंट हाउस में टेंपो चलाता था. घर का छोटा बेटा था. गुरुवार देर रात तक अपने दोस्तों के साथ जोड़सा गांव में था. युवक फोन पर किसी से घंटों बात करता था. घटना के बाद पिता शंकर कर्मकार, मां व बड़े भाई महेश कर्मकार का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

