चाकुलिया. चाकुलिया डायट परिसर में स्टाफ क्वार्टर के निर्माण में लापरवाही के आरोप में प्रमुख व झामुमो प्रखंड कमेटी ने गुरुवार को काम बंद करने का निर्देश संवेदक को दिया था. इस बीच शुक्रवार को संवेदक ने काम शुरू कर दिया. यह सुनते ही झामुमो नेता भड़क उठे. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा दलबल के साथ पहुंचे. निर्माण स्थल पर मौजूद संवेदक के मुंशी को कड़ी फटकार लगायी. कहा कि किसके आदेश पर काम शुरू कराया गया. शिवचरण हांसदा ने कहा कि जबतक विभागीय अधिकारी पहुंच कर कार्य की गुणवत्ता की जांच नहीं कर लेते हैं, तबतक काम बंद रखने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद संवेदक ने काम शुरू करने का निर्णय लिया जाना बर्दाश्त से बाहर है. झारखंड सरकार में अनियमितता का कोई स्थान नहीं है. लापरवाही बरतने वाले माफ नहीं किये जायेंगे. प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा ने बताया कि संवेदक ने कार्य में लापरवाही बरती है. मजदूरों को कम मजदूरी दी जा रही. मौके पर राजा बारीक, सहदेव गोप आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

