घाटशिला. झारखंड के घाटशिला प्रखंड के लालडीह गांव में जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) के सहयोग से गठित महिला स्वयं सहायता समूहों ने मोमबत्ती निर्माण का कार्य शुरू किया है. महिलाएं स्थानीय स्तर पर मोम, रंग और सांचे खरीदकर सुंदर मोमबत्तियां बना रही हैं. त्योहारों, पूजा और विवाह समारोहों में इन मोमबत्तियों की बढ़ती मांग से उनकी आय में वृद्धि हो रही है और गांव में कई लोगों को रोजगार मिल रहा है. झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और विक्टर सोरेन ने इन महिलाओं के कार्य की सराहना की और उनके समूह द्वारा बनाई गई मोमबत्तियां खरीदकर उन्हें प्रोत्साहित किया. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि इस पहल का मकसद ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें स्वरोजगार के अवसर देना है. विक्टर सोरेन ने बताया कि इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है और वे 1, 2 और 5 रुपये के मूल्य की मोमबत्तियां तैयार कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

