घाटशिला.
घाटशिला थानांतर्गत बनकांटी पंचायत के जगन्नाथपुर गांव स्थित धोरासाई टोला निवासी विधवा लुकुई धीवर (70) की रविवार की रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को बताया. इसके बाद घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, घाटशिला थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह और पुलिस बल पहुंची. शव को अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीण कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. बताया जाता है कि महिला का घर गांव से अलग-थलग सुनसान जगह पर है. वह अकेली रहती थी. उसके पति मोहन धीवर का निधन हो चुका है. उसकी कोई संतान नहीं है. उसका गुजारा सरकारी पेंशन और राशन से होता था. पुलिस को आशंका है कि अंधविश्वास में हत्या हो सकती है. घाटशिला पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. मामले की छानबीन में जुटी है. इस दौरान समाजसेवी कालीराम शर्मा समेत ग्रामीण उपस्थित थे.धारदार हथियार से वृद्धा की हत्या की गयी है. इसके कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द मामले का खुलासा होगा. अंधविश्वास में हत्या हो सकती है. –अजीत कुमार कुजूर, एसडीपीओ, घाटशिला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

