31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : विधवा और वृद्धा पेंशन तीन माह से बकाया

उपायुक्त से मिले कुणाल षाड़ंगी, जन समस्याओं के समाधान की मांग

घाटशिला.घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिले. उन्होंने पेयजल संकट, वृद्धा और विधवा अवस्था पेंशन के लंबित भुगतान, आंगनबाड़ी केंद्रों की कमी की समस्याओं को रखा. चाकुलिया के बड़ामारा, मालकुंडी, कुचियाशोली और गुड़ाबांदा की मुराकाटा पंचायत आदि में सोलर पेयजल योजनाएं लंबे समय से खराब है. पंचायत प्रतिनिधियों को मरम्मत को लेकर दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं. पेयजल विभाग और पंचायतों के बीच मरम्मत की राशि को लेकर भ्रम की स्थिति है.

गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं, बच्चे पोषाहार से वंचित :

मुसाबनी की हरिजन बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन नहीं है. चाकुलिया के माड़दाबांध और मिश्रीकाटा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. बच्चे पोषाहार व शिक्षा से वंचित हैं.

पीएम आवास व उज्ज्वला योजना से लोग वंचित :

बहरागोड़ा की खेडुआ पंचायत स्थित दारीशोल में लोग पीएम योजना और उज्ज्वला योजना से वंचित हैं. वृद्धा और विधवा पेंशन तीन-चार माह से भुगतान नहीं हुआ है. उपायुक्त ने अगले एक-दो दिनों में सभी बीडीओ के साथ बैठक कर खराब पड़ी पेयजल योजनाओं की मरम्मत शुरू कराने की बात कही. मई तक की पेंशन जिले को मिल चुकी है. जून माह की राशि भी जल्द उपलब्ध हो जायेगी. आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्याओं की समीक्षा शीघ्र होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel