– घाटशिला जलसंकट में डूबा, दो दिन की बारिश ने शहर को बनाया तालाब- झमाझम बारिश से घाटशिला बेहाल, जलनिकासी ठप, मोहल्ले डूबे
– बिहारी और एलआइसी कॉलोनी में पानी-पानी, घरों में भरा कमर तक पानी– रेलवे क्वार्टर बना जलजमाव की वजह, नालियां फेल, मोहल्ले बेहाल
घाटशिला. घाटशिला के काशिदा स्थित बिहारी कॉलोनी समेत कई इलाका व मुहल्लों में भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया. घरों के बाहर खड़ी कई गाड़ियां जलमग्न हो गयी. झमाझम बारिश से घाटशिला क्षेत्र में बीते दो दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश ने शहर को लगभग जलमग्न कर दिया है. शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे से रविवार सुबह साढ़े 9 बजे तक 298.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जिसकी पुष्टि प्रखंड कार्यालय के कृषि पदाधिकारी ने की है. तेज बारिश ने काशिदा स्थित बिहारी कॉलोनी सहित कई मुहल्लों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिये हैं. घरों में पानी घुसने से लोगों की लाखों रुपये की संपत्ति बर्बाद हो गयी है. घरों में रखे अनाज, इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, कपड़े सहित तमाम जरूरी सामान पानी में डूब गये हैं. कई घरों के बाहर खड़ी बाइक, कार और अन्य वाहन भी जलमग्न हो गये हैं. बारिश का पानी न केवल गलियों और सड़कों पर भर गया, बल्कि सैकड़ों घरों के भीतर भी प्रवेश कर गया है. बिहारी कॉलोनी और काशिदा के कई परिवारों को रविवार तड़के 4 बजे से ही घर का सामान सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने में जुटना पड़ा. बावजूद इसके कई घरों में पूरी तरह पानी भर गया. चंदन दास और राजहंस मिश्रा जैसे स्थानीय लोगों के घरों में हालात सबसे ज्यादा गंभीर बने हुए हैं. जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई घरों में कमर तक पानी भर गया है. काशिदा मुख्य सड़क स्थित बीडीएसएल विद्यालय के सामने सड़क पर भारी जलजमाव हो गया, जिससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा. वहीं एलआइसी कॉलोनी के हर मोहल्ले में पानी भर जाने से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाये. मूसलाधार बारिश से जलमग्न बिहारी कॉलोनी व एलआइसी कॉलोनी का जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह और देवयानी मुर्मू ने दौरा किया.फूलडुंगरी में भी डूबे घर, दुकानों में घुसा पानी
प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित फूलडुंगरी, जिसे अब तक सबसे ऊंचा क्षेत्र माना जाता रहा है. इस बार खुद जलजमाव की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल ही में सड़क मरम्मत कर ऊंची कर दी गयी, जिससे आसपास के घरों में पानी घुसने लगा है. रविवार सुबह कई दुकानदारों को अपनी दुकानों से बाल्टी से पानी निकालते हुए देखा गया. उनका कहना है कि पहले फूलडुंगरी के पास जो पानी निकासी की व्यवस्था थी, वह अब बंद हो चुकी है. सड़क ऊंची होने से पानी बह नहीं पा रहा है और जगह-जगह जाम रहा है. कई नालों भी तालाब बन गयी.रेलवे की नाली बेअसर, क्वार्टर बन जाने से निकासी बाधित
स्थानीय निवासी कमल किशोर प्रसाद ने बताया कि पहले रेलवे क्षेत्र में पानी निकासी की स्थिति ठीक थी, लेकिन अब रेलवे क्वार्टर बनने के कारण वह निकासी मार्ग अवरुद्ध हो गया है. रेलवे द्वारा बनाया गया नाला भी अब पूरी तरह निष्क्रिय हो चुका है, जिससे पावड़ा के पास पानी जमा हो रहा है और पूरे इलाके में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.रेंज कार्यालय व स्कूल भी जलमग्न, डर का माहौल
घाटशिला रेंज कार्यालय और बीडीएसएल स्कूल तक पानी भर चुका है. स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों को अब सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीवों के घरों में घुसने का भी डर सताने लगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

