जादूगोड़ा. पूर्व कर्मचारियों व उनके आश्रितों की लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को राखा माइंस स्थित कार्यालय में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला. बैठक विफल होने के बाद पूर्व कर्मचारियों ने 8 दिसंबर से कंपनी गेट जाम करने का निर्णय लिया है. बैठक में कर्मचारियों की ओर से अध्यक्ष विश्वनाथ महतो के नेतृत्व में मनोज प्रताप सिंह, लिटाराम मुर्मू, ओमियो महतो, विजय कृष्णा भक्त, सुजीत राणा, मुकेश गोप, दिलीप सोरेन, प्रदीप भुइयां, मुचीराम, सुनील नायक, कृष्णा टुडू, मनोहर भकत समेत कई पूर्व कर्मचारी व आश्रित शामिल हुए. वहीं कंपनी प्रबंधन से एचआर विभाग के कमलेश कुमार, अर्जुन लोहरा और अभय पांडे शामिल हुए. कर्मचारियों ने बताया कि वर्षों से उनकी नियुक्ति, मुआवजा, आश्रितों को नौकरी समेत कई लंबित मांगों पर कंपनी ने आज भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया, इससे कर्मचारियों में रोष है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार अनुरोध और ज्ञापन देने के बावजूद कंपनी ठोस कदम नहीं उठा रही. बैठक विफल होने के बाद कर्मचारियों ने घोषणा की है की यदि कंपनी प्रबंधन शीघ्र समाधान नहीं करता है, तो 8 दिसंबर से एचसीएल का मुख्य गेट जाम कर जोरदार प्रदर्शन शुरू किया जायेगा. भूतपूर्व कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यह आंदोलन अनिश्चितकालीन भी हो सकता है. इसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

