मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड की सुरदा ग्रामसभा के ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्राम प्रधान लखन टुडू के नेतृत्व में आंदोलन किया. अपनी मांगों को लेकर मंगलवार की सुबह पाली में एचसीएल की सुरदा खदान के शाफ्ट फोर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. इसके कारण सुरदा माइंस के फोर शाफ्ट में अधिकारी व मजदूर ड्यूटी पर नहीं जा सके. फोर शाफ्ट का काम ठप हो गया. ग्रामीणों ने माइंस से सुरदा राजीव चौक तक सड़क बनाने और ग्राम सभा को बिना सूचना दिये बाहरी लोगों की बहाली का विरोध किया.
एक घंटा तक हुई बैठक में नहीं बन सकी सहमति
मामले के समाधान को लेकर सुरदा प्रशासनिक भवन में करीब एक घंटा तक सुरदा माइंस के मैनेजर डीजे सोय की अध्यक्षता में वार्ता हुई. इसमें सुरदा माइंस का संचालन करने वाली ठेका कंपनी आरके अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड के उज्ज्वल साहू तथा ग्राम सभा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वार्ता में प्रबंधन ने सड़क निर्माण पूरा करने का आश्वासन दिया. वार्ता में सहमति नहीं बन सकी. दोपहर की पाली में मजदूर फोर शाफ्ट में ड्यूटी करने पहुंचे, लेकिन गेट बंद रहने के कारण लौट गये.सुरदा ग्रामसभा के प्रवक्ता सोमाय टुडू के अनुसार, सुरदा माइंस के लिए एनओसी देने के समय एसडीओ के समक्ष एचसीएल प्रबंधन ने सड़क का कार्य शुरू करने व बहाली में ग्राम सभा को प्राथमिकता देने की बात कही थी. अब सुरदा माइंस में बाहरी लोगों की बहाली बिना ग्रामसभा की सहमति से हो रही है. इसका विरोध सुरदा ग्रामसभा करती है. फोर शाफ्ट को अनिश्चितकाल के लिए ग्राम सभा ने सड़क जाम कर बंद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है